उड़ीसा से गांजा तस्करी करने बाले 02 गिरफ्तार ,ट्रांस यमुना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले में पुलिस कमिश्नर द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है पुलिस लगातार ऐसे तस्करों को जेल भेज रही जो मादक पदार्थ तस्करी कर रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को थाना ट्रांस यमुना पुलिस एंव स्वाट टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 10 किलोग्राम अबैध गांजा 02 मोबाइल एंव 850 रुपए बरामद किए हैं पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर दोनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की थाना ट्रांस यमुना पुलिस थाना क्षेत्र के 100 फुटा तिराहा शाहदरा पुल के नीचे चेकिंग कर रही थी इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति नेशनल हाइवे 2 पर टूंडला की तरफ से आने बाली सर्विस लेन पर शाहदरा कट के पास झरना नाला को जाने बाले कच्चे रास्ते पर अबैध गांजा लिए खड़े हैं जो बेचने की फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर पहुँच कर दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस टीम ने इन दोनों तस्करों के कब्जे 10 किलोग्राम गांजा 02 मोबाइल फोन,आधार कार्ड,पेन कार्ड,एक चिलम व रोडवेज बस की टिकट व 850 रुपए बरामद किए हैं ।
उड़ीसा से कर रहे थे गांजा की तस्करी
थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर हरवीर पुत्र साहब सिंह एंव विजयकांत पुत्र दिनेश चंद शिवपुरी कॉलोनी टूंडला फिरोजाबाद के निवासी हैं ।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर गांजा तस्करों ने बताया कि हम दोनों लोग उड़ीसा भुवनेश्वर से जग्गा उर्फ अमित नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर लाते हैं तथा आगरा फिरोजाबाद व आसपास क्षेत्र में लाकर महंगे दामों में बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं आज भी हम इस गांजा को बेचने को लाए थे ।