240 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु साक्षात्कार किया गया
आगरा:-दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के एलिम्को द्वारा कार्यालय आगरा एलिम्को सेंटर ककुआ ग्वालियर रोड आगरा में शुक्रवार को 240 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु साक्षात्कार किया गया देवेन्द्र सविता के निजी निवास व कार्यालय एलिम्को ककुआ आगरा सभी दिव्यांग भाई बहिनों को साक्षात्कार हो गया है कल दिनांक 29/07/2023 आपके द्वारा मोटर प्राइस साइकिल मोटरसाइकिल हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया है इस संबंध में अवगत कराना है कि अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र वह आय प्रमाण पत्र दो दिव्यांग प्रदर्शित फोटो साइज फोटो निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र यू डी आई डी कार्ड मूल रूप में साथ ही समस्त प्रमाण पत्रों की एक एक छायाप्रति के साथ देवेन्द्र सिंह सविता के निवास व कार्यालय आगरा एलिम्को ककुआ ओम साईं गार्डन भाई मोड़ सूर्यांश होटल के सुनिश्चित किया है निधार्रित तिथि एव समय पर उपस्थित न होने पर आपके आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा I इस हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा ये जानकारी डॉ ब्रजेश शुक्ला पीएनडीओ कानपुर संजीव कुमार राखी सैन शालू योगेश तोमर राजेन्द्र भागेल नरेश भगेल रविंद्र सिंह विजय सिंह आगरा अलीगढ हाथरस फिरोजाबाद बाह जिला संयोजक देवेन्द्र सिंह सविता भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ आगरा ने दी।