पौधारोपण के साथ संरक्षण आवश्यक- मुख्य विकास अधिकारी
जनपद आगरा:-शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में रोटरी क्लब आगरा रायल के सौजन्य से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ए. मणिकंडन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी, उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा एवं रोटरी क्लब की टीम ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन ने कहा कि पौधारोपण करने से अधिक उसका संरक्षण आवश्यक है, उन्होंने प्रशिक्षुओं से जीवन में ऐसे अध्यापक बनने को कहा जिन्हें वो अपना आदर्श मानते हैं। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा में कहा कि संस्थान के एक प्रशिक्षु एक - पौधा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षु अपने अध्ययन काल में उस पौधे का पालन पोषण की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा आज इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 125 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। रोटरी क्लब आगरा की अध्यक्ष आरती मल्होत्रा ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है और हमें सभी को इसके लिए प्रेरित करना होगा इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों मुख्य अतिथि डायट स्टाफ एवं प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं के साथ पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से प्रोफेसर अपर्णा पोद्दार सचिव, संजू शर्मा डायरेक्टर क्लब सर्विस, ज्योति मित्तल डायरेक्टर वाटर एंड सेनिटेश,न श्रृष्टि जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं प्रवत्ता अनिल कुमार, यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, रचना यादव, रंजना पांडे, धर्मेंद्र गौतम, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, डा दिलीप गुप्ता, शताक्षी कुशवाह, प्रभाकर शर्मा, मुकेश सिन्हा, महेश जोशी, लाल बहादुर सिंह, गौरव भार्गव, तिलक जंग, अमित दीक्षित सहित समस्त डाइट स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।