AIMIM पार्टी की आज महानगर कार्यालय पर हुई बैठक
आगरा। जिला अलीगढ़ और महानगर की कमैठी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ ने की। बैठक के मुख्य अतिथि नवनुयक्त जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी रहे। बुन्दू खाँ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी सम्मानित वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारी और पार्टी से मोहब्बत रखने वाले हो। एक मेसेज मिलने पर अपना कीमती वक्त निकालकर बैठक में शामिल हुए। पार्टी की तरफ से आप सभी बधाई के पात्र हैं। आप सबसे अनुरोध है अपने मतभेद भुलाकर मजलिस को अपनी पार्टी मानते हुए, तन मन धन से पार्टी को आगे बढ़ाने के साथ साथ निकाय चुनाव में हुई, कमियों को सुधारते हुए 2024 की तैय्यारी में लगने का काम करेंगे ! जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी ने कहा मेरा राजनैतिक सफर तो पुराना है। अब तक में और मेरे साथी ये मान लो 32 वर्ष किराये के मकान में रहे हैं। अब हम अपने निजी घर में आ गए हैं और प्रदेश अध्यक्ष मा. हाजी शौकत अली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मा. डा. महताब चौहान व पूरी प्रदेश हाईकमान ने मेरे ऊपर भरोसा करते हुए अलीगढ़ जिले की जिम्मेदारी देकर जिलाध्यक्ष बनाया है पूरे जिले में बहुत जल्दी संगठन खड़ा कर पूरी मेहनत व ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करके प्रदेश हाईकमान के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा जब तक में मजलिस में शामिल नहीं हुआ था उम्मीद नहीं थी कि अलीगढ़ में मजलिस ऊंचाई पर पहुंच जाएगी और और पार्षद इतनी दमदारी से चुनाव लड़ जायेंगे दूसरी पार्टिओं से जुड़े लोग कहते थे बुन्दू खाँ बेकार महनत कर रहे हैं एम आई एम पार्टी से कोई टिकट भी नहीं लेगा लेकिन निकाय चुनाव में जनता ने उत्तर प्रदेश में एहसास करा दिया है अब सिर्फ और सिर्फ मजलिस ही टक्कर देगी आज जिला कार्यकारिणी में मुमताज अख्तर उर्फ बब्बू प्रधान जिला मुख्य महासचिव, नसरुद्दीन मलिक जिला उपाध्यक्ष,सलमान तूफानी जिला उपाध्यक्ष,मौ.यूनुस मलिक उर्फ पप्पू जिला महासचिव,असलम खान अब्बासी जिला प्रवक्ता,अब्दुल रऊफ ठेकेदार जिला सचिव,गुलशेर अब्बासी जिला सचिव,मुख्त्यार खां जिला सचिव,बन्ने टेलर जिला सलाहकार,जान मौ.अल्वी जिला सचिव,मौ.नईमुद्दीन जिला कार्यालय प्रभारी,इदारत ठेकेदार विशेष आमंत्रित सदस्य, मौ.फैजान जिला कोषाध्यक्ष,असलम चौहान खैर विधानसभा अध्यक्ष,असलम सैफी नगर अध्यक्ष अतरौली, सभी को जिला अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र देकर मजलिस की जिम्मेदारी सौंपी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी की नीतियों से प्रभावित होकर सुनील बघेल ने मजलिस का दामन थामा इस मौके पर नाजिर अली महानगर महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी,नजीर अहमद हप्पू महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,एहतेशाम सिद्दीकी महानगर उपाध्यक्ष,साबिर सिद्दीकी महानगर महासचिव,हसमुद्दीन सैफी महानगर सचिव,यासीन अब्बासी महानगर सदस्य,हैदर अली महानगर सदस्य,शहजाद खान महानगर सदस्य,अशरफ अली राजू महानगर सदस्य,साकिब खान महानगर संयुक्त सचिव, मौ.राजू खान पूर्व पार्षद प्रत्याशी, अहमद खान वार्ड अध्यक्ष 85 बादाम नगर,रियाजुल हुसैन वार्ड अध्यक्ष 61 जाकिर नगर, जुल्फिकार मलिक महानगर सचिव, सुबराती मेव महानगर सचिव, मौ.जाकिर हुसैन, अशफाक मेव, गुलाम हुसैन, अबरार खां, शब्बीर खां,अलीमुद्दीन, नईमुद्दीन, मौ.सलीम अब्बासी, सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी, महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ के साथ साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों का पगड़ी व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया बैठक का संचालन जिला मुख्य महासचिव बब्बू प्रधान ने किया अंत में जिला अध्यक्ष ने सभी का शुक्रिया अदा किया।