आगरा में दो फैक्ट्रियों पर छापा पांच करोड़ की नकली दवाएं जब्त, चार लोग गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 9 जुलाई 2023

आगरा में दो फैक्ट्रियों पर छापा पांच करोड़ की नकली दवाएं जब्त, चार लोग गिरफ्तार

आगरा में दो फैक्ट्रियों पर छापा पांच करोड़ की नकली दवाएं जब्त, चार लोग गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली दवाएं बनाई जा रहीं थीं। इन्हें बिहार के रास्ते बांग्लादेश तक सप्लाई किया जाता था। चेकिंग के दौरान पांच करोड़ से अधिक की नकली दवाएं, कैमिकल और अन्य सामान जब्त की गईं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस को बीते कुछ समय से दो फैक्ट्रियों में नकली दवाएं तैयार किए जाने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर थाना जगदीशपुरा और सिकंदरा क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में छापा मारा। यहां पर मिक्स्चर से नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं।
इसके अलावा कैंट स्टेशन पर दवाओं का पार्सल का पकड़ा गया। इन्हें बाहर भेजने के लिए लाया गया था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक की पहचान की शाहगंज के रहने वाले नरेंद्र शर्मा, दूसरे की खेरागढ़ के रहने वाले मुकेश, तीसरे व चौथे की जगदीशपुरा के रहने वाले सनी और रोहित कुशवाह के रूप में हुई।
गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि वे रेलवे के पार्सल के जरिए बिहार के रास्ते बांग्लादेश दवाएं भेजते थे। उनसे पूछताछ के आधार पर आगरा में टीमें कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
आगरा नकली दवाओं की मंडी बन चुका है। हिमाचल प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत कई प्रांतों की टीमें यहां आकर छापामार कार्रवाई कर चुकी हैं। ड्रग विभाग की सतर्कता की कमी से यहां बड़े पैमाने पर नकली दवाएं बनाई जाती हैं और उन्हें देशभर में सप्लाई किया जाता है। खासतौर से नकली कफ सीरप आगरा में बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है।

video

Pages