टप्पेबाज पुलिस बनकर पीड़ित से लूट ले गए सोने की चेन व अंगूठियां - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 19 जुलाई 2023

टप्पेबाज पुलिस बनकर पीड़ित से लूट ले गए सोने की चेन व अंगूठियां

टप्पेबाज पुलिस बनकर पीड़ित से लूट ले गए सोने की चेन व अंगूठियां

अग्रवाल सेवासदन लोहामंडी मार्ग पर अरुण जैन के साथ दिनदहाड़े हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

आगरा,। थाना लोहामंडी के तहत थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन के पास मार्ग पर विगत दिवस आवास विकास कॉलोनी निवासी अरुण कुमार जैन के साथ दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने पुलिस बनकर डरा धमका कर उनसे पहने हुए सोने के जेवरात उतरवाकर लूट कर ले गए। ऐसा घटना की पुलिस जांच कर रही हैं।

पीड़ित अरुण कुमार जैन ने इस मामले में एक शिकायती पत्र थाना लोहामंडी में कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित अरुण कुमार जैन पुत्र श्री डी एल जैन निवासी 6ई/123, आवास विकास कॉलोनी आगरा के अनुसार वह काफी समय से मधुमेह के रोगी है और इंसुलिन पर निर्भर हैं। दिनांक 14 जुलाई 2023 को समय करीब 3:00 बजे एक शोक सभा में शामिल होने के लिए वह अग्रवाल सेवा सदन लोहा मंडी रोड पर आए थे। सभा के दौरान प्रार्थी को परेशानी होने पर समय करीब 4:00 बजे के लगभग वह कुछ मीठा पेय पदार्थ लाने के लिए सेवा सदन के बाहर रोड पर जयपुर हाउस मार्ग की ओर चलने लगे सेवासदन से कुछ ही दूरी पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने उन्हें टोका और कहा कि सामने दरोगा जी खड़े हैं, आपको आवाज दे रहे हैं। आप सुन ही नहीं रहे चलिए। पीड़ित सामने खड़े व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसने पुलिस का कार्ड दिखाया और कहा कि इस क्षेत्र में लूट की घटनाएं हो रही है। आप इतना सोना पहन कर जा रहे हैं। इनको उतार कर तुरंत जेब में रखिए। पीड़ित ने घबराकर अपनी उंगलियों में से अंगूठियां उतार कर तुरंत जेब में रख लीं, जो संख्या में 5 थीं। फिर उसने कहा कि चैन भी उतारिए। ऐसा दौरान हेलमेट वाले व्यक्ति ने भी चयन खोलने में सहायता की और पीड़ित ने सारा सामान जेब में रख लिया। पीड़ित के अनुसार उन दोनों व्यक्तियों ने फिर उनसे कहा कि रुमाल निकालकर उसमें रख लीजिए। प्रार्थी ने रुमाल निकाल कर सारा सामान बांधना शुरू किया, तो हेलमेट वाले व्यक्ति ने कहा कि पहले रुमाल में रखकर पुड़िया बनाइए फिर सामान को रखिए। पीड़ित ने वैसा ही किया तो हेलमेट वाले व्यक्ति ने कागज की पुड़िया बदल दी और रुमाल में दूसरी पुड़िया रख दी। पीड़ित ने जेब में रख कर जब रुमाल को टटोला तो पीड़ित को पता चला कि जेब में रखे रुमाल में चैन और अंगूठी नहीं मिट्टी रखी हुई है। उसने तुरंत रुमाल निकालकर खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी थी। इतने में वह दोनों व्यक्ति सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर जाने लगे। शुगर कम होने के कारण पीड़ित को घबराहट हो रही थी। पसीना भी आ रहा था, फिर भी वह दौड़ कर उनकी मोटरसाइकिल पर पहुंचा। तब तक वह बाईक स्टार्ट कर भाग गए। पीड़ित के अनुसार घबराहट में वह मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाए। वह मोटरसाइकिल काले रंग की थी। पीड़ित के अनुसार सामान में पांच अंगूठी जिसमें एक पन्ना भी था व एक सोने की चैन मय पेंडल जो ओम का था वह लूट ले गए। पीड़ित अपने साथ हुई लूट से हक्का-बक्का रह गया। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि इस मामले में इलाका पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

video

Pages