किसानों को हर हाल में मिलेगा सहकारी बैंक की योजनाओं का लाभ - प्रदीप भाटी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 9 जुलाई 2023

किसानों को हर हाल में मिलेगा सहकारी बैंक की योजनाओं का लाभ - प्रदीप भाटी

किसानों को हर हाल में मिलेगा सहकारी बैंक की योजनाओं का लाभ - प्रदीप भाटी
- सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित चेयरमैन का ग्रामीणों ने किया जोशीला स्वागत 

आगरा। जब एक किसान को ही किसान की भलाई का जिम्मा दे दिया जाता है तो अन्नदाता की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। जिला सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित चैयरमेन प्रदीप भाटी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। प्रदीप भाटी ना सिर्फ एक किसान के बेटे हैं बल्कि खुद भी किसान है। अब जब वह किसानों से जुड़ी सहकारी बैंक के चेयरमैन बने तो अन्नदाता के चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ पड़ी। क्योंकि प्रदीप भाटी ने पहले दिन से ही ये सुनश्चित किया कि हार हाल में किसानों को सहकारी बैंक का लाभ मिल सके। इसके लिए वो खुद गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर ही रहे हैं। किसानों में भी प्रदीप भाटी के निर्वाचन पर खुशी है। यही कारण है कि हार रोज प्रदीप भाटी का किसी ना किसी गांव में स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित होता है। रविवार को ग्राम गुतिला शमशाबाद रोड पर प्रदीप भाटी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर किसानों ने प्रदीप भाटी को फूल मालाओं से लाद दिया। किसान भाईयों ने आशीर्वाद स्वरूप प्रदीप भाटी को स्वाफा भी पहनाया।
प्रदीप भाटी ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जिनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का बीड़ा हमने उठाया है। किसान भाइयों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके ऐसा हमारा प्रयास हमेशा रहेगा।
 इस दौरान स्वागत करने वालों में शामिल रहे डायरेक्टर शंभू सिंह, मनोज सिंह, चेतन भाटी, सत्यम रघुवंशी, शिशुपाल सिंह तोमर गौरव ठाकुर आदि मौजूद रहे।

video

Pages