जीत कुनै डो मार्शल आर्ट का महाकुम्भ आगरा में - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 9 जुलाई 2023

जीत कुनै डो मार्शल आर्ट का महाकुम्भ आगरा में

जीत कुनै डो मार्शल आर्ट का महाकुम्भ आगरा मे
….................…...................
आगरा 8 जुलाई पनवारी के श्री राम आदर्श महाविधालय के सभागार मे जीत कुनै डो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कि आयोजन समिति कि वैठक ओमप्रकाश कि अध्यक्षता मे हुई जिस मे एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी पी सिँह महा सचिव मुकेश मिश्रा कोषाध्यक्ष अंवैशा शर्मा चेयरमैन मनीष मिश्रा जगदीश मिश्रा सदस्य कोमल चौहान सदस्य कुलदीप शर्मा अतुल शर्मा विजय शंकर शर्मा पूजा चौहान मिनाक्षी मिश्रा प्राची मिश्रा पूजा उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा उपाध्यक्ष शोएब इक़वाल मण्डल अध्यक्ष राजीव सोइ प्रमोद पचौरी कृष्णकांत मिश्रा संतोष जायसवाल सतेंद्र आशीष शर्मा आदि उपस्थिति रहे
एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि 15.16  जुलाई कि द्वितीय ओपन उत्तर प्रदेश जीत कुनै डो स्टेट चैंपियनशिप आगरा मे हो रही है जिसमे उत्तर प्रदेश से लगभग 45 जिले के खिलाडी वालाक व बालिकाये प्रतिभाग करेंगे और प्रतियोगिता के दौरान रेफरी प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जायेगा एसोसिएशन के महा सचिव मुकेश मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश कि टीम का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जायेगा जिस के लिए एक चयन समिति का ग़ठन श्री वी पी सिंह कि देख रेख मे होगा जीत कुनै डो कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन माह अगस्त मे श्री नगर  कश्मीर मे प्रस्तावित है।

video

Pages