मणिपुर की घटना को लेकर आगरा में उबाल,मुख्यमंत्री बर्खास्त हो तत्काल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

मणिपुर की घटना को लेकर आगरा में उबाल,मुख्यमंत्री बर्खास्त हो तत्काल

मणिपुर की घटना को लेकर आगरा में उबाल,मुख्यमंत्री बर्खास्त हो तत्काल

जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम आगरा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 19 जुलाई 2023 को मणिपुर राज्य से संबंधित एक वीडियो देश के समक्ष आया जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ का जत्था सड़क पर से दो महिलाओं को नग्न अवस्था में खींचते हुए कहीं ले जा रहे हैं, वीडियो में प्रदर्शित हो रहा है कि कुछ व्यक्ति महिलाओं के निजी अंगों पर हमला कर रहे हैं तो वहीं एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी घिनौनी घटना कारित हुई है जिसने पूरे देश को शर्मसार किया है।
इस वीडियो के आने के बाद से देशभर के लोगों में रोष आक्रोश व्याप्त है साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री के द्वारा घटना के संबंध में कोई ठोस कदम न उठाना संदेह पैदा करता है क्योंकि यह घटना बीते 4 मई 2023 की है जिसका वीडियो 19 जुलाई 23 को देश के सामने आया है बीते लगभग 75 दिनों में मणिपुर शासन एवं पुलिस प्रशासन ने दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की ।
मणिपुर के मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन की ऐसी असंवेदनशीलता ने पीड़ित महिलाओं के मानवीय मूल्यों एवं उनकी अस्मिता को तार-तार किया है जो जघन्य अपराध उस भीड़ के व्यक्तियों ने उन 2 महिलाओं के साथ किया है उससे भी बड़ा अपराध मणिपुर के मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन ने दोषियों पर सख्त न्याय कार्रवाई ना करके किया है।
मणिपुर राज्य में लगभग 80 दिनों से हो रही हिंसा में हजारों क्षेत्रीय लोग विस्थापित हुए सैकड़ों लोगों की मौतें हुई साथ ही आगजनी लूटपाट, तोड़फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाएं लगातार जारी है जिस पर 19 जुलाई को जारी वीडियो से पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मणिपुर के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आना बहुत ही दुखद रहा जब इसी दौरान प्रधानमंत्री ने 4 देशों का दौरा भी किया।
देश के प्रधानमंत्री मणिपुर के मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता एवं आक्रामता ने मणिपुर राज्य को हिंसा की आग में झोंक दिया है जिस कारण महिलाओं के साथ शर्मनाक घटनाएं कारित हुई है।
एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री हिंसात्मक अमानवीय घटनाओं को रोकने एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने में पूर्ण रूप से विफल ही नहीं रहे अब तो महिलाओं के मान सम्मान को बचाने में भी नाकाम रहे हैं ऐसी स्थिति में मणिपुर राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना न्यायोचित एवं संवैधानिक होगा।

ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से एआईएमआईएम के आगरा जिला अध्यक्ष शमशेर खान ,पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोहम्मद रहीस अल्वी, महानगर अध्यक्ष एमएस खान, जिला उपाध्यक्ष शहजाद कुरेशी,मोहम्मद सलीम, जिला उपाध्यक्ष हनीफ अली, जिला महासचिव वाहिद खान, शहाबुद्दीन, मोहम्मद साहिल,रहमान उस्मानी, शाहनवाज उस्मानी ,इरफान,आफताब, साबिर ,सोनू मोहम्मद, फहीम जफर ,सुल्तान ,समीर ,सलमान ,आमिर खान ,सोहेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

video

Pages