मंदिरों में लगाएं गए दानपात्र कैम्प:
आगरा दानपात्र के युवा सदस्यों ने की जरूरतमंद लोगों की मदद:
आगरा: महादेव से अत्यंत प्रिय श्रावण के पहले सोमवार को आगरा दानपात्र के युवा सदस्यो द्वारा कैलाश रोड स्थित राजा की गुफा मंदिर पर दानपात्र कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने औघड़दानी महादेव का जल अभिषेक कर पूजा- अर्चना की साथ ही दानपात्र कैम्प का लुफ्त उठाया। दर्शन करने आए भक्तगण एवम श्रद्धालुओं को दानपात्र इनिशिएटिव के बारे में बता कर जागरूक किया गया। साथ ही कैम्प के माध्यम से महिलाओं को साड़ियां, पुरुषों को कपड़े, बच्चो को खिलौने, किताबे एवं अन्य उपयुक्त चीजे वितरण कर जरूरतमंद लोगों की मदद की गई।
फाउंडशन सदस्य शुभम बंसल ने बताया संस्था “दानपात्र” एक ऑनलाइन निशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है। जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रिक आइटम्स, फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बना कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है “दानपात्र” देने वाले और लेने वाले के बीच सेतु बनकर दोनों की मदद कर रही है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, 3 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही है। आप भी वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते हैं इसके लिए आप “दानपात्र” के हेल्पलाइन नंबर 9634219998 पर सम्पर्क कर सकते हैं।