श्रेष्ठा परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाज़िरपुरा फतेहपुर सीकरी के छात्र विनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की 65वीं रैंक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

श्रेष्ठा परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाज़िरपुरा फतेहपुर सीकरी के छात्र विनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की 65वीं रैंक

श्रेष्ठा परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाज़िरपुरा फतेहपुर सीकरी के छात्र विनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की 65वीं रैंक

जनपद आगरा:-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हुआ। जिसमें जनपद आगरा से कक्षा 9 में 20 एवं कक्षा 11 में एक कुल 21 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है । श्रेष्ठा परीक्षा में चयन होने पर अभिभावकों ने अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में केवल अनुसूचित जाति के कक्षा 8 कक्षा 10 में अध्ययनरत वे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा आगरा सहित प्रदेश के 4 नगरों में 18 जून को आयोजित इस  परीक्षा में जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जिसमें *पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाज़िरपुरा फतेहपुर सीकरी के छात्र विनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर 65वीं रैंक लाकर जनपद को गौरवान्वित किया है।* इस परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं करंट अफेयर के प्रश्नों को शामिल किया जाता है । जनपद आगरा से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन होने पर शिक्षकों में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। इन चयनित छात्र छात्राओं को देश के उच्चतम आवासीय विद्यालयों में इंटर तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ. आईपीएस सोलंकी ने कहा कि बड़ी संख्या में इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं का चयन हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इस परीक्षा में चयन होने पर उनके अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, विद्यालयों के शिक्षकों, एआरपी, एसआरजी एवं डायट मेंटर को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में जनपद के विद्यालयों के छात्र छात्राओं की इसमें और भी प्रतिभागिता बढ़ाएंगे ताकि छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।

चयनित छात्र छात्राओं की सूची
9th Class

1.विनीत कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाजिरपुरा फतेहपुर सीकरी AIR 65
2. दिलीप कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरेला एत्मादपुर AIR 227
3. दिगंबर सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाजिरपुरा फतेहपुर सीकरी AIR 412
4.मोहित राज विद्यालय नगला तूहीराम बिचपुरी AIR 508
5.सौरभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौनी जगनेर AIR 511
6. नितिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाजिरपुरा फतेहपुर सीकरी AIR 700
7.राखी पूर्व मा. वि. मोहम्मदपुर बिचपुरी AIR703
8. सानिया पूर्व मा. वि. मोहम्मदपुर बिचपुरी AIR 769
9.आर्यन कंपोजिट विद्यालय नगला अर्जुन खन्दौली AIR 806
10.प्रतिभा कंपोजिट विद्यालय नगला अर्जुन खन्दौली AIR 823
11. प्रतिभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय दाऊदपुर फतेहपुर सिकरी AIR 894
12. हेमन्त कुमार पूर्व मा. वि. मोहम्मदपुर बिचपुरी AIR 1047
13. सिमरन पूर्व मा. वि. मोहम्मदपुर बिचपुरी AIR 1209
14. किरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला तूहीराम बिचपुरी AIR 1277
15.सागर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेड़िया अकोला AIR 1281
16. प्राची पूर्व माध्यमिक विद्यालय दाऊदपुर फ. सीकरी AIR 1432
17.जानवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौनी जगनेर AIR 1514
18.सिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला तूहीराम बिचपुरी AIR 1668
19.जयशांत कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय दाऊदपुर फ. सीकरी AIR 2250
20. विष्णु कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय फजियतपुरा खेरागढ़ AIR 2907

11th Class

1 स्वराज निवासी खंदौली AIR 125 कक्षा 11 ( शिवाय इंटर कालेज सादाबाद हाथरस )

video

Pages