सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 30 जुलाई 2023

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ।

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ। 

आगरा मण्डल:-श्री धाम वृन्दावन में ज्ञान गूदड़ी स्थित उड़िया बाबा आश्रम में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, पूज्या पं गरिमा किशोरी जी  के मुखारबिंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने  इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। किशोरी ने सुदामा चरित्र को समझाते हुए कहा अगर मित्रता तो श्री कृष्ण और सुदामा जी जैसी हो । इस सात दिवसीय भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला.पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा।  इस पावन मौके पर मनोज तीर्थाणी, श्याम भोजवानी, विजय ज्ञानचंदानी, अमरलाल खोरेजा, सौरभ शर्मा,भरत कुमार,दीप्ति ज्ञानचंदानी,मोहिनी खोरेजा, सीखा शर्मा, आरती शर्मा, चांदनी, भोजवानी, रानू तीर्थानि, दीप्ति ज्ञानचंदानी, अंजली लुधानी,मनीषा आदि लोग उपस्थित रहे।

video

Pages