आते जाते राहगीरों /पर्यटकों के कर लेते थे मोबाइल चोरी ,गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 30 जुलाई 2023

आते जाते राहगीरों /पर्यटकों के कर लेते थे मोबाइल चोरी ,गिरफ्तार

आते जाते राहगीरों /पर्यटकों के कर लेते थे मोबाइल चोरी ,गिरफ्तार

पर्यटकों /राहगीरों के कर लेते थे मोबाइल चोरी,गिरफ्तार

जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले की थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने शनिवार को पर्यटकों/राहगीरों के मोबाइल चोरी करने बाले 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी के मोबाइल को बेचने एंव खरीदने बाले दुकानदार को पकड़ा है पुलिस ने इन चारों के कब्जे से 06 मोबाइल एंव 4580 रुपए बरामद किए हैं साथ ही थाना में पंजीकृत मोबाइल चोरी के एक मुकदमे का भी खुलासा कर दिया है पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर शातिर चोरों को दुकानदार सहित जेल भेज दिया है ।

यह है पूरा मामला
27 जुलाई को वादी शौरभ द्वारा थाना ट्रांस यमुना पर लिखित तहरीर दी गई जिसमें बताया गया कि मैं 20 जुलाई 2023 को अपने काम से शाहदरा आया था जहां से मेरे दो मोबाइल फोन किसी ने चोरी कर लिए मैंने काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल नहीं मिले इस सूचना पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी ।

ट्रांस यमुना थाना प्रभारी सुमनेश विकल के अनुसार 28/29 जुलाई को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग एंव गश्त किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल चोरी करने बाले चोर नुनिहाई से टेडी बगिया की तरफ मोबाइल को बेचने के लिए जा रहे हैं ।इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने नुनिहाई की तरफ से 03 लड़कों को आते हुए देखा ।पुलिस को देखकर तीनों व्यक्ति हड़बड़ाकर पीछे मुड़कर भागने लगे।पुलिस टीम ने चारो ओर से घेरकर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया 01 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि यह दोनों शातिर चोर हैं जो राहगीरों/पर्यटकों के मोबाइल चोरी कर लेते हैं इन दोनों शातिर चोरों के कब्जे से 04 चोरी के मोबाइल एंव 380 रुपए बरामद हुए हैं।

शातिर चोरों ने दी यह जानकारी
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना नाम शिवम शर्मा एवं अवतार बताया गया। भागने के सम्बन्ध में बताया गया कि हम दोनों अपने अन्य साथी विष्णु उर्फ जे०के० के साथ मिलकर राहगीरों, पर्यटकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मकानों, दुकानों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर मौका पाकर मोबाइल चोरी कर लेते हैं बरामद मोबाइल हम तीनों ने साथ मिलकर चुराये हैं। चोरी किये गये मोबाइलों को हम लोग कौशिक निवासी रामनगर खन्दौली आगरा को सस्ते दामों में बेच देते हैं। 01 हफ्ते पहले हम दोनों ने विष्णु उर्फ जे० के के साथ मिलकर शाहदरा से 02 मोबाइल चोरी किये थे, जिसमें से विशाल ने 01 मोबाइल खरीदा था तथा दूसरा मोबाइल जे०के० ने अपने पास रख लिया था। आज हम तीनों विशाल के बताये अनुसार टेडीबगिया पर चोरी के इन मोबाइलों को बेचने जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की निशानदेही से अभियुक्त विशाल कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 01 मोबाइल एवं रु0 4,200/- बरामद हुए। बरामदगी के सम्बन्ध में बताया गया कि यह मोबाइल मेरा है। अभियुक्त से उपरोक्त चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि मैंने चोरी का 01 मोबाइल शिवम शर्मा व उसके 02 साथियों से खरीदकर टैम्पो चालक चांद निवासी तकिया वाली मस्जिद थाना ट्रांसयमुना को बेच दिया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल कौशिक की निशानदेही से अभियुक्त चांद को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से चोरी का खरीदा हुआ मोबाइल बरामद हुआ बरामद मोबाइल के सम्बन्ध में अभियुक्त चांद द्वारा बताया गया कि मैं पहले से ही जानता था कि यह चोरी का मोबाइल है परन्तु सस्ते के चक्कर में मैंने यह मोबाइल खरीद लिया था। पुलिस टीम द्वारा कुल 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से चोरी के कुल 06 मोबाइल व रू0 4,580/- बरामद हुए।
पुलिस टीम ने कानूनी कार्यवाही कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है

video

Pages