आगरा में देवदूत बने पीएसी के जवान,बचाई डूब रहे युवकों की जान,मिला सम्मान
जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले के बटेश्वर धाम स्थित यमुना नदी में डूब रहे तीन व्यक्तियों की जान बचाने वाले तीन पीएसी जवानों को पुलिस उपायुक्त, पूर्वी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं थाना प्रभारी बाह द्वारा 500-500 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर पीठ थपथपाते हुए दी गयी शाबासी।
सोमवार को श्रावण मास के सोमवार को थाना बाह क्षेत्रान्तर्गत बटेश्वर धाम में श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर में जलाभिषेक किया जा रहा था। इस दौरान घाटों पर स्नान कर रहे लोगों में सैफई इटावा निवासी तीन दोस्तों ने पंचमुखी घाट पर लगी गुज्जी से स्नान करने के लिए यमुना में छलांग लगा दी, जिसमें तीनों युवक तेज धार में बहते चले गये। चीख पुकार मचने पर मुख्य आरक्षी नन्हे बाबू के नेतृत्व में घाटों पर ड्यूटीरत पीएसी के जवान आरक्षी नितिन कुमार, आरक्षी गम्भीर सिंह एवं आरक्षी वीरपाल द्वारा दो युवकों को लोगों एवं पुलिस के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया किन्तु एक किशोर गहरे पानी में चला गया। तत्काल यमुना में कूद कर अथक प्रयास उपरान्त डूब रहे तीसरे व्यक्ति को बाहर लाया गया और उसकी जान बचायी। जवानों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही एवं साहस के लिए डूब रहे व्यक्तियों के परिजनों / दोस्तों सहित घाट पर स्नान कर रहे लोगों द्वारा धन्यवाद दिया गया और उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी सोमेन्द्र मीणा द्वारा तीनों जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं थाना प्रभारी बाह कुलदीप दीक्षित द्वारा डूबे युवक की जान बचाने एवं साहस का परिचय देने पर पीएसी के तीनों जवानों आरक्षी नितिन कुमार,आरक्षी गम्भीर सिंह एवं आरक्षी वीरपाल को 500-500 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया एवं पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी।