विद्यालय का अच्छा वातावरण एवं शिक्षकों की आईसीटी दक्षता करते हैं विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का विकास :शोध
आगरा:-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा के दो प्रवक्ता शोधार्थियों ने बुनियादी शिक्षा पर परिषदीय विद्यालयों में शोध कार्य किया। डायट प्रवक्ता डॉ प्रज्ञा शर्मा ने विद्यालय के वातावरण एवं शिक्षकों के द्वारा अधिगम वातावरण में आईसीटी दक्षता के प्रयोग का विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव का अध्ययन किया। इस शोध के लिए प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं इसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों का न्यादर्श के रूप में चयन किया गया। इस शोध की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि जिन विद्यालयों का भौतिक वातावरण एवं अधिगम वातावरण सकारात्मक है वहां के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि उच्च पाई गई ।इसी प्रकार जिन विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा आईसीटी की दक्षता का उपयोग छात्रों को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है उन विद्यालयों में शिक्षकों की उच्च आईसीटी दक्षता एवं विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि में उच्च धनात्मक सहसंबंध पाया गया। उक्त शोध में विद्यालय के वातावरण में सुधार के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए जिसमें बताया गया है कि अधिगम वातावरण में सुधार के लिए छात्र शिक्षक अनुपात को ठीक करने की आवश्यकता है। प्रत्येक विद्यालय में फर्नीचर की उपलब्धता, विद्यालय में छात्र संख्या के अनुसार समुचित कक्ष व्यवस्था, एवं आधारभूत सुविधाओं, एवम शिक्षा में आई सी टी के प्रयोग के द्वारा विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सुधार लाया जा सकता है।
डाइट प्रवक्ता लक्ष्मी शर्मा द्वारा दूसरा शोध परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य एवं शिक्षण प्रभावशीलता में संबंध देखने के लिए किया गया, जिसमें 800 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (पुरूष शिक्षक 368, महिला शिक्षिकाएं 432) पर आंकड़े एकत्रित किए गए।
अध्ययन के परिणामस्वरुप महिला एवं पुरुष शिक्षकों की शिक्षक प्रभावशीलता एवं सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य के मध्य सकारात्मक से संबंध पाया गया। शिक्षक प्रभावशीलता महिला शिक्षिकाओं में पुरुष शिक्षकों की अपेक्षा अधिक देखी गई। वहीं दूसरी ओर पुरूष शिक्षकों में महिला शिक्षिकाओं की अपेक्षा सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा पाया गया।
डायट प्रवक्ता डॉ प्रज्ञा शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा द्वारा उक्त दोनों शोध कार्य पूर्ण किए जाने पर उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट , आगरा,डॉ आईपीएस सोलंकी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सदैव शोध एवं नवाचार में अग्रणी रहा है एवं आगामी वर्षों में भी शिक्षा के क्षेत्र में डायट आगरा द्वारा इस प्रकार के शोध क्रियान्वित किए जाते रहेंगे।