खून की आखिरी बूंद भी देश के काम आ जाए यह हमारी खुशनसीबी रहेगी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

खून की आखिरी बूंद भी देश के काम आ जाए यह हमारी खुशनसीबी रहेगी

खून की आखिरी बूंद भी देश के काम आ जाए यह हमारी खुशनसीबी रहेगी 

थाना प्रभारी मंटोला आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी सुभाष बाजार गजेंद्र प्रताप सिंह ने हंसते हुए किया रक्तदान 

 आगरा व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन क्या गया जिसमें सभी युवा व्यापारी लोगों ने रक्त दान देकर देश के प्रति समर्पित होकर रक्तदान किया वहीं थाना मंटोला प्रभारी आलोक कुमार सिंह सुभाष बाजार चौकी इंचार्ज गजेंद्र प्रताप सिंह ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश को समर्पित होकर रक्तदान किया है थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह व साहसी गजेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि खून की आखरी बूंद भी हमारी अगर इस देश के काम आ जाए तो हम अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझेंगे जो देश की धरोहर है देश के काम आए इसी जज्बे को बरकरार रखते हुए थाना प्रभारी चौकी प्रभारी ने  रक्तदान शिविर रक्तदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया वही मौजूद व्यापारी वर्ग के लोगों ने आलोक कुमार सिंह गजेंद्र प्रताप सिंह को शॉल पट्टी का पहनाकर व्यापारी भाइयों ने जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया रक्तदान शिविर थाना मंटोला क्षेत्र के रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था शिविर में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस भी हमारे ही समाज का अभिन्न अंग होती है यह भी किसी के बेटे किसी के भाई किसी के पति तो किसी बूढ़े मां बाप की लाठी होते हैं जो अपने अपने जनपदों को छोड़कर देश सेवा भाव हमारे बीच देश को समर्पित करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते जो बहुत ही सराहनीय कार्य है और जैसा कि आज मंटोला प्रभारी आलोक कुमार सिंह चौकी इंचार्ज गजेंद्र प्रताप आदि ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान देकर देश के युवाओं को यह संदेश दिया है कि समय रहते हम भी देश के काम आ जाएं इसके लिए उन्होंने खुद को देश के प्रति समर्पित होते हुए रक्तदान किया है व्यापार मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के उन शब्दों की सराहना की है जो रक्तदान के पूर्व यह कहा था कि खून की आखिरी बूंद भी हमारी अगर इस पवित्र हिंदुस्तान के काम आ जाए तो हम अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझेंगे जो देश की धरोहर है देश के काम आए सभी व्यापारी वर्ग ने थाना प्रभारी के इस कार्य को खूब सराहा है और कहा कि विश्रम परिस्थितियों में जहां कहीं भी व्यापारिक वर्ग की आवश्यकता होगी वहां हमारा व्यापारी वर्ग हमेशा आपको खड़ा नजर आएगा वही आम जनों का कहना था कि हम सभी लोगों को  नमन करते हैं जो देश के प्रति दिल में सेवा भाव रखते हैं आज रक्तदान किया है वह बहुत ही काबिले तारीफ है 

video

Pages