अपना दल एस में शामिल हुए एआईयूपीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एस.पाठक एवं एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 7 अगस्त 2023

अपना दल एस में शामिल हुए एआईयूपीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एस.पाठक एवं एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल

अपना दल एस में शामिल हुए एआईयूपीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एस.पाठक एवं एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल

समाजसेवा के साथ-साथ अब राजनीति में करेंगें सक्रिय भागीदारी, पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वहन किए जाने हेतु जतायी प्रतिबद्धता

अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण कराती राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल एवं विधायक जीत लाल पटेल


कानपुर/प्रतापगढ़। अखिल भारतीय उत्तर -प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड चंडीगढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एस.पाठक एवं मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल एडवोकेट ने शनिवार को कानपुर में एनडीए के मुख्य घटक दल अपना दल एस द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि श्री पाठक मूल रूप से उत्तर -प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हैं लेकिन वर्तमान समय में लगभग 04 दशक से हरियाणा, पंजाब एवं केन्द्र शासित राज्य चंडीगढ़ की राजधानी चंडीगढ़ में रहकर उत्तर -प्रदेश एवं बिहार के लोगों की नुमाइंदगी एवं उनकी हर तरह से सेवा -सहायता कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अखिल भारतीय उत्तर -प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड चंडीगढ़ नामक संगठन का भी सफलता पूर्वक संचालन कर रहे हैं। वहीं मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल भी लंबे समय से समाजसेवा के साथ -साथ सदैव कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु प्रयासरत रहे हैं और उनकी आवाज को मजबूती से धार देते आए हैं। श्री शुक्ल मूलतः अयोध्या जनपद के निवासी हैं किन्तु वर्तमान समय में प्रतापगढ़ में रहते हैं।इनके पिता युगल किशोर शुक्ल भारतीय थल सेना में नायब सूबेदार रहे और देश के चार प्रमुख युद्धों समेत गोवा आपरेशन में सहभागिता किए एवं सगे चचेरे बाबा बाल गोविंद शुक्ल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। अपना दल एस की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने वाले दोनों समाजसेवियों ने दल की बिचारधारा एवं संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के बिचारों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्षा व केन्द्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर -प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री इंजी0 आशीष पटेल के कुशल नेतृत्व  में  शामिल होकर सक्रिय भागीदारी व पूरी मेहनत से काम करने का संकल्प जताया है।पूरे प्रदेश से आए राष्ट्रीय, प्रांतीय, मंडलीय, जनपदीय एवं तहसील, ब्लॉक,विधानसभा इकाइयों के पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे कानपुर के किदवई नगर स्थित रत्नालय गेस्ट के भब्य एवं बिशाल प्रांगण में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया पटेल, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर -प्रदेश राज कुमार पाल एवं विधानसभा विश्वनाथगंज प्रतापगढ़ से बिधायक जीत लाल पटेल ने सक्रिय सदस्यता कार्ड एवं रसीद बुक देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ईंजी0 आशीष पटेल एवं संचालन कर रहे राष्ट्रीय सचिव एवं संयोजक ज्वाइनिंग कमेटी के.के.पटेल ने पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए बधाई दिया। प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष बृजेश पटेल, विश्वनाथगंज बिधान सभा अध्यक्ष लल्लू राम वर्मा, सचिव बजरंगबली बर्मा , समेत पार्टी के वरिष्ठ/कनिष्ठ पदाधिकारियों समेत सैकड़ों शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य एवं पार्टी समेत जनमानस की भावनाओं पर खरा उतरने हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।

video

Pages