आगरा में आज रात्रि 10 बजे से 22.09.2023 तक रहेगा रूट डायवर्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 सितंबर 2023

आगरा में आज रात्रि 10 बजे से 22.09.2023 तक रहेगा रूट डायवर्ट

आगरा में आज रात्रि 10 बजे से 22.09.2023 तक रहेगा रूट डायवर्ट

आगरा में पुरानी मण्डी चौराहा पर मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत भूमिगत टनल निर्माण कार्य के दृष्टिगत पुरानी मण्डी चौराहा होकर जाने वाले तथा आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित

आगरा:- अरुण चंद,अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात)कमिश्नरेट आगरा ने अवगत कराया है कि पुरानी मण्डी चौराहा पर मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत भूमिगत टनल निर्माण कार्य के दृष्टिगत पुरानी मण्डी चौराहा होकर जाने वाले तथा आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इन वाहनों का दिनांक 13 09.2023 (रात्रि 10:00 बजे) से दिनांक 22.09.2023 तक निम्न प्रकार से डायवर्जन किया जायेगा

1. ताजव्यू चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

2 होटल हावर्ड प्लाजा तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

3. फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
4- विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। 
5- विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर माल रोड एंव फतेहाबाद रोड की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से अमर सिंह गेट तिराहा, बालूगंज चौकी चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

6- ताजव्यू चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर आगरा फोर्ट / यमुना किनारा की और जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन चाजव्यू चौराहा से अमर होटल, फूल सैय्यद चौराहा, करियप्पा चौराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। 
7- होटल हावर्ड प्लाजा व फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर आगस फोर्ट / यमुना किनारा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा चौराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

video

Pages