खंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला डॉक्टर की हुई शिकायत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 16 सितंबर 2023

खंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला डॉक्टर की हुई शिकायत

खंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला डॉक्टर की हुई शिकायत

खंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुकलेश देवी पत्नी सुनील कुमार ने की शिकायत प्रसव महिला पीड़ितों से लिया जाता है पैसा 

जनपद आगरा:-खंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब पीड़ित प्रसव कराने के लिए जाते हैं तो पीड़ितों से स्वास्थ्य विभाग में 1 हजार से लेकर 5 हजार तक लिया जाता है ऐसा ही एक मामला गांव बांस जोखी से जुड़ा हुआ है मुकलेश देवी ने हॉस्पिटल प्रसाशन से लिखित में शिकायत की है । उन्होंने बताया कि 5/9/023 को मैं अपने भतीजे की पत्नी को हॉस्पिटल प्रसव करने के लिए ले गईं उनसे प्रसव के नाम पर महिला डॉक्टर ने डरा धमकाकर 3500 रुपये ले लिए उन्होंने बताया जब से बच्चा पैदा हुआ है बच्चा उसी दिन से बीमार चल रहा है और हॉस्पिटल में भर्ती है डॉक्टर मेडम ने उनसे 2 खाली पेपर पर हस्ताक्षर भी कराए हैं उन्होंने कार्यबाही के लिए लिखकर दिया है स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक प्रभात राजपूत ने बताया की जांच की जा रही हैं कार्यबाही जरूर होगी।

video

Pages