राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 सितम्बर को। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 सितंबर 2023

राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 सितम्बर को।

राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 सितम्बर को।

आगरा-प्रधानाचार्य, राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एत्मादपुर ने अवगत कराया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्, उत्तर प्रदेश, अलीगंज लखनऊ द्वारा प्रदेश में स्थित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08/09/2022 तक आमंत्रित किये गए थे। तद्क्रम में इस संस्थान में विभिन्न व्यवसायों में रिक्तियों की सूचना एवं मेरिट क्रम में परिषद् से प्राप्त ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की सूची तथा संस्थान में संचालित व्यवसाय के नाम एवं उनके कोड की सूची संस्था के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद) व अस्थायी पते से रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु पात्र होंगे। रिक्त सीटों पर निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2023 के अनुसार सीटों को अनारक्षित रखते हुए गैर चयनित अभ्यर्थियों (पूर्व पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की सूची से भरा जायेगा।
प्रधानाचार्य, राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि पूर्व पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी, तदोपरांत रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तथा परिषद् द्वारा चतुर्थ चरण में रिक्त सीटों पर चयन/प्रवेश, जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जांचोपरांत सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य होगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 23/09/2023, दिन शनिवार (अवकाश सहित) निर्धारित है। अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट www.scvtup.in  अथवा www.upvesd.gov.in/dte  तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अगवार, एत्मादपुर, आगरा पर संपर्क कर सकते हैं। 
---------------

video

Pages