पेंशन अदालत का आयोजन 26 सितम्बर को।
आगरा-अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन लियाकत अली ने अवगत कराया है कि आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा द्वारा दिनांक 26.09.2023 को सांय 04 बजे से लघु सभागार, कार्यालय आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा में पेंशन अदालत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में पेंशन अदालत में अपने-अपने पेंशन प्रकरणों की सुनवाई हेतु संबंधित पेंशनर/सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन/प्रकरण, कार्यालय-अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल, आगरा के जिलाधिकारी प्रांगण, एम०जी० रोड आगरा स्थित कार्यालय में दिनांक 20.09.2023 तक दस्ती रूप में अथवा पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि पेंशन अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्र का प्रारूप, मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, आगरा/मथुरा/फिरोजाबाद/ मैनपुरी अथवा अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल, आगरा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन निदेशालय की वेबसाइट www.Pensiondirectorate.up.nic.in से भी उक्त आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।