अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील किरावली, जनपद आगरा का 23 सितंबर को लोकार्पण है प्रस्तावित - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 16 सितंबर 2023

अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील किरावली, जनपद आगरा का 23 सितंबर को लोकार्पण है प्रस्तावित

अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील किरावली, जनपद आगरा का 23 सितंबर को लोकार्पण है प्रस्तावित

मा.पीएम मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वर्चुअल करेंगे विद्यालय का लोकार्पण, मंडल के सभी मा. मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधि गण की रहेगी उपस्थिति

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड व श्रम विभाग उ.प्र. द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण- कार्यक्रम की व्यवस्था व तैयारियों हेतु जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश के क्रम में हुआ कमेटी का गठन

मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी(वि/रा.) की अध्यक्षता में   कमेटी ने किया विद्यालय का अवलोकन, तैयारियों हेतु की बैठक

आगरा:- जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश के क्रम में अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कोरई, तहसील किरावली, आगरा के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्था व तैयारियों हेतु गठित कमेटी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण व अवलोकन कर बैठक की।
उक्त आवासीय विद्यालय का दिनांक 23 सितंबर, 2023 को मा.प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मंडल के सभी मा.मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से कमेटी द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण तथा अवलोकन किया तत्पश्चात तैयारियों हेतु बैठक की।
कार्यक्रम हेतु मंच, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, साइनेज,पार्किंग, शौचालय, बैठने की व्यवस्था इत्यादि विषयों पर विचार किया गया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, उपायुक्त पुलिस(पश्चिम) सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी(वि/रा)  यशवर्धन श्रीवास्तव सहित कमेटी के सदस्य गण मौजूद रहे।
.........................

video

Pages