भूमि पूजन के साथ जलेसर महोत्सव की तैयारियां शुरू - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 16 सितंबर 2023

भूमि पूजन के साथ जलेसर महोत्सव की तैयारियां शुरू

भूमि पूजन के साथ जलेसर महोत्सव की तैयारियां शुरू

जनपद एटा:-जिले के कस्बा जलेसर में बड़े ही धूमधाम से जलेसर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जलेसर महोत्सव के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया और मेले की तैयारियां जोरों के साथ शुरू की गई ।जलेसर महोत्सव का शुभारंभ 25 सितंबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक यानी कि एक महीने के लिए किया जा रहा है जिसमें मनोरंजन के साथ साथ झूलों की मस्ती और शॉपिंग भी सस्ती मिलेगी ।

मेला आयोजक सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि हम समय समय पर मेले का आयोजन करते हुए आ रहे हैं इसी प्रकार अब जनपद एटा के कस्बा जलेसर में जलेसर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि एक महीने के लिए है ।25 सितंबर 2023 से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2023 तक रहेगा ।
 जलेसर महोत्सव व्यवस्थापक संतोष कुमार ने बताया कि  बढ़ती महंगाई एंव आज की जरूरतों के हिसाब से शॉपिंग से लेकर घरेलू सामान सस्ता एंव टिकाऊ मिलेगा इसके साथ साथ झूलों की मस्ती भी इस सावन महोत्सव में कर सकते और राजस्थान की ऊंट सवारी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
 इसके साथ साथ जलेसर महोत्सव में सूरज की सुपर सॉफ्टी ,लुधियाना की कॉटन साइट,सहारनपुर का फर्नीचर,खुर्जा की क्रॉकरी,कलकत्ता का लैदर पर्स ,फिरोजाबाद की चूड़ियाँ ,जयपुर के कंगन ,कानपुर और बनारस की साड़ियां ,बॉम्बे की ज्वैलरी ,गुजरात का किचिन सैट,लुधियाना की लेडीज कुर्ती ,खाने पीने का भरपूर सामान सहित आसमानी झूला ,नाव झूला ब्रेक डांस सहित बच्चों के झूले एंव भूत बंगला तक का आनंद मिलेगा ।

video

Pages