आगरा में थानेदार का आडियो वायरल:बोले- सीओ के खाने का खर्चा 3 हजार; सुबह-शाम देसी मुर्गा खाते हैं, शराब की बोतल चाहिए - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 16 सितंबर 2023

आगरा में थानेदार का आडियो वायरल:बोले- सीओ के खाने का खर्चा 3 हजार; सुबह-शाम देसी मुर्गा खाते हैं, शराब की बोतल चाहिए

आगरा में थानेदार का आडियो वायरल:बोले- सीओ के खाने का खर्चा 3 हजार; सुबह-शाम देसी मुर्गा खाते हैं, शराब की बोतल चाहिए


आगरा के पिढ़ौरा थाना प्रभारी और एक व्यक्ति के बीच में बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें थाना प्रभारी सीओ के मुर्गा और शराब का इंतजाम करने की बात कह रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस की छवि धूमिल करने का दोषी पाते हुए थाना प्रभारी सत्यप्रकाश को सस्पेंड कर दिया है।

थाना प्रभारी का सोशल मीडिया पर करीब 6 ऑडियो सामने आए हैं। पहले ऑडियो में थाना पिढ़ौरा प्रभारी सत्य प्रकाश और एक अन्य व्यक्ति के बीच बात हो रही है। इसमें दूसरा व्यक्ति किसी केस में 182 की कार्रवाई को रोकने की बात कह रहा है। इसका जवाब देते हुए प्रभारी निरीक्षक कहते हैं कि इस कार्रवाई से कुछ नहीं होगा। मेरे पास हर चीज का तोड़ है। कैसे बचा जाएगा, इसके लिए सुबह मिलना।

दूसरा ऑडियो जो कि दो मिनट का है। इसमें थाना प्रभारी कह रहे हैं, सीओ साहब का खाने का डेली का खर्च तीन हजार रुपए का है। वो देसी मुर्गा खाते हैं। देसी मुर्गा एक हजार रुपए किलो आता है। वो मुर्गा और मछली के अलावा कुछ खाते नहीं हैं। मुर्गा एक टाइम नहीं बल्कि दोनों टाइम चाहिए। 100 पाइपर की 12 साल वाली पीते हैं। इस पर सामने वाला बोलता है अच्छा।

वायरल ऑडियो के कुछ अंश...

थाना प्रभारी: मैने कई वादी जेल भेज दिए और कोई कुछ नहीं कर पाया।
दूसरा व्यक्ति: 182 बच जाएगी उसकी
थाना प्रभारी: इससे कुछ नहीं हो रहा है, 182 से बच जाएगी। हम बता देंगे इसका भी तोड़। हम पर हर चीज का तोड़ है। ज्यादा मीनाकारी कोई करेगा तो फिर जेल भेज देंगे। हमारा क्या है, कोई इलेक्शन थोड़े न लड़ना है हमें।

दूसरा व्यक्ति: बेचारी जेल चली गई तो छोटे-छोटे बच्चे मर जाएंगे। उसका कोई नहीं है।
थाना प्रभारी: तुम अपना दिमाग लगा रहे हो कि गवाह शपथ पत्र दे देगा ।
दूसरा व्यक्ति: मामला कोर्ट में पहुंच गया है, कार्रवाई हो जाएगी
थाना प्रभारी: 82 से कैसे बचा जाएगा यह चीज तो तुमने हमसे पूछी नहीं। बच जाएगी, सुबह मिलना बता देंगे।
बाहरी व्यक्ति: कैसे काम होगा बता दो, साहब से पूछ लिया।
थाना प्रभारी: हां, ठीक-ठाक करा दो

दूसरा व्यक्ति: कितने तक
थाना प्रभारी: दाम तो ज्यादा कह रहे हैं
दूसरा व्यक्ति: कोई आदमी अपना पैसा खर्च करना नहीं चाहता।
थाना प्रभारी: तीन हजार रोज का खर्चा है, देशी मुर्गा खाता है, एक हजार रुपए किलो से कम नहीं आ रहा। दोनों टाइम खाते हैं। मुर्गा और मछली के अलावा कुछ नहीं खते। साथ में 100 पाइपर की बोतल पीते हैं, 12 साल वाली।

दूसरा व्यक्ति: चार थाने हैं।
थाना प्रभारी: मेरे थाने में तो कुछ है नहीं, मुझसे कुछ कहा भी नहीं है। पिनाहट वाले से मिलता होगा कुछ।

इसके अलावा कई वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर और जिला पंचायत सदस्य के बीच एक केस को निपटाने के सिलसिले में बातचीत हो रही है।

video

Pages