राहगीरों के हाथो में संयम ने थमाए कपड़े के थैले - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 16 सितंबर 2023

राहगीरों के हाथो में संयम ने थमाए कपड़े के थैले

राहगीरों के हाथो में संयम ने थमाए कपड़े के थैले

आगरा। लोगों को पॉलिथीन की लत से मुक्ति दिलाने के लिए भारत विकास परिषद संयम ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है। इसके तहत लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए खुद तैयार करवाए गए कपड़े के थैले वितरित किए गए। भारत विकास परिषद संयम शाखा द्वारा सांस्कृतिक माह के तहत पॉलीथिन से पशुओं और मनुष्य को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कपड़े की थैलों का प्रयोग करने का संदेश देने और पॉलिथीन मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए भारत पेट्रोल पम्प हरीपर्वत पर कपड़े के थैलों का वितरण राहगीरों को किया गया। 

प्रमोद सिंघल और प्रांतीय महासचिव सोमदेव सारस्वत को पटका पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के रवि शिवहरे, अजय जैन, मनीष अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, कन्हैया गोयल, राजीव अग्रवाल, किशन गुप्ता, गौरव अग्रवाल, यतिन, संजीव शिवहरे, गुप्ता, रितेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, कमल कुकरेजा, बब्बू गुप्ता, मुशर्रफ खान, सारिका अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

video

Pages