भारतीय कलाकार संघ के पदाधिकारियों ने उठाई आवाज
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में पेंटर एण्ड आर्टिस्टों को भी जोड़ा जाए
आगरा:- भारतीय कलाकार संघ के बैनर तले पेंटर एंड आर्टिस्ट यूनियन आगरा की ओर से जिलाधिकारी आगरा एवं आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एस.पी. सिंह बघेल के निवास पर एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत समस्त पेंटर और आर्टिस्ट कलाकारों को वंचित कर दिया गया है अतः उक्त योजना में समस्त पेंटर बंधु एवं आर्टिस्ट कलाकारों को योजना में सम्मिलित किए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई 17 सितंबर से पहले विश्वकर्मा सम्मान से विश्वकर्मा योजना में पेंटर और आर्टिस्ट को भी जोड़ा जाए वह भी परंपरागत हाथ के कारीगर है वह भी विश्वकर्मा योजना के हकदार हैं उनको भी योजना में स्थान दिया जाए जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन देने वालों में भारतीय कलाकार संघ के जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार (आर्टिस्ट) एवं पेंटर आर्टिस्ट यूनियन की ओर से जयंती प्रसाद कुशवाह (अजंता आर्ट्स), रूपसिंह सोनी (शिवा आर्ट्स), विष्णु कुशवाह (विष्णु पेंटर), राजेश कुशवाह (राजू पेंटर), विवेक आर्ट, बच्चू सिंह गौतम आर्ट्स ,आफताब आर्ट, सुग्रीव पेंटर, जय गुरुदेव पेंटर, सुनहरी लाल, (गोल्डन आर्ट) राम निवास, जयदेव पेंटर इत्यादि उपस्थित रहे।