राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ ने छात्रों के साथ किया वृक्षारोपण
आगरा:-राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ के द्वारा शमशाबाद रोड गांव गुतिला संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा वृक्ष रोपण कराया गया तथा प्रत्येक बच्चे को एक-एक वृक्ष देकर उनकी देखभाल और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई इस तरह लगभग 51 वृक्षों का वृक्ष रोपण कराया गया साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया तथा उसकी सुरक्षा करने जैसे पानी देना पौधे के आसपास सफाई रखना आदि कार्य इस कार्यक्रम में सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने , पानी बचाने व पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था सभी बच्चों ने बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल बनाने में मदद की कार्यक्रम में सभी का सहयोग रहा कार्यक्रम में अपनी मुख्य सहभागिता निभाने में संस्था के अध्यक्ष/ संस्थापक- हेमंत सिंह तोमर ,संस्था के सलाहकार अभिषेक कृष्ण पाराशर, समाजसेवी व एन डी ग्रुप के संस्थापक व डायरेक्टर लाल सिंह राघव, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के संस्थापक सोमेंद्र तिवारी, मुकेश शर्मा तथा राजेंद्र कुशवाहा आदि लोगों की सहभागिता रही।