कटघर ईदगाह आगरा में चौधरी एवं मुंसब का चुनाव
आगरा:- चौधरी (राजौरिया) परिवार में सबसे बड़े भाई चौधरी राजेश राजौरिया ! को पीड़ियों से चले आ रहे सम्मनित "चौधरी पद" पर पुन: कटघर ईदगाह बस्ती का चौधरी चुने जाने पर एवं पीड़ियों से लोहिया परिवार में चले आ रहे "मुंसब पद के लिए, तेजतर्रार युवा सामाजिक कार्यकर्ता,छोटे भाई-"रवि लोहिया !" को "मुंसब पद" पर चुने जाने के लिए समस्त कटघर ईदगाह की बस्ती माता, बुजुर्गो, आगरा वाल्मीकि महापंचायत" एवं कार्यक्रम में पधारे प्रत्येक महानुभाव का ह्रदय की अनंत गहराईयों से धन्यवाद एवं आभार, महापंचायत एवं आगरा के वाल्मीकि समाज ने जो आज़ादी से पूर्व से हमारे चौधरी एवं लोहिया परिवार को इस पदवी" से नवाजकर विश्वास जताया हुआ है, उसपर हम पूर्व की भांति ही खरा उतरने का प्रयास करेंगे ..
मौजूद रहे वाल्मीकि महापंचायत के तखत चौधरी मानसिंह महामंत्री विजेंद्र चंचल खजांची बल्लो प्रसाद चौधरी रज्जू बाबू चक्रवर्ती की चौधरी ओम प्रकाश (पप्पू) और समस्त वाल्मीकि महापंचायत मौजूद रही ।