यातायात टीएसआई ने दी वाहन स्वामियों को यातायात संबंधी जानकारियां
आगरा:-यातायात माह शुरू होते वाहन स्वामियों को यातायात संबंधी टीएसआई के माध्यम से जानकारियां भी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही रामबाग चौराहे पर पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं जिससे कि वाहन स्वामी यातायात नियमों का पालन करें।
रामबाग चौराहे पर टीएसआई प्रमोद कुमार पंकज के नेतृत्व में वाहन स्वामियों को यातायात के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई साथ ही पंपलेट आदि भी वितरण किए गए जिससे कि वाहन स्वामी यातायात नियमों का पालन कर सके।
इस संबंध में यातायात टीएसआई के द्वारा बताया गया यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन स्वामियों का चालान वह जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसी तरह कई अन्य चौराहा पर भी यातायात संबंधी वाहन स्वामियों को जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कि वाहन स्वामी यातायात नियमों का पालन करें जिससे शहर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।