नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में सफाई व पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रसंस्करण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न
नगरीय निकायों में भी दीपावली के बाद ई-नगर सेवा पोर्टल पर गृहकर/जलकर तथा अन्य देय कर सकेंगे ऑनलाइन
नगर पंचायत तथा पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी सुबह मौके पर जाकर कराएंगे सफाई कार्य संपन्न, देंगे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट
सभी वार्डों में हाउस होल्ड सर्वे कर पेयजल कनेक्सन सुनिश्चित करने तथा नई पाइप लाइन का प्रस्ताव तैयार कर अप्रूव्ड कराने के दिए निर्देश
एक सप्ताह में सभी निकायों को ई-नगर सेवा पोर्टल पर भवनों को दर्ज कर ऑनलाइन टैक्स व्यवस्था, डार्क स्पॉट चिह्नित कर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, अतिक्रमण मुक्त बनाने को किया निर्देशित
घरों के बाहर रखे मलबे, अतिक्रमण पर लगाएं जुर्माना, कूड़ा निस्तारण हेतु प्रोसेसिंग प्लांट जल्द करें तैयार
आगरा:- जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों द्वारा निकाय स्तर पर की जा रही, सफाई व्यवस्था, कूड़ा संग्रह में प्रयुक्त समस्त वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाने, कूड़ा उठान हेतु रूट चार्ट, उक्त हेतु मॉनिटरिंग सिस्टम, गृह तथा जलकर एवं अन्य देय हेतु ऑनलाइन व्यवस्था, अवैध बैनर/होर्डिंग, पार्किंग पेयजल पाइप लाइन व कनेक्सन, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट की प्रगति, निराश्रित गौवंश हेतु गौशाला निमार्ण आदि बिंदुओं पर प्रगति रिपोर्ट तलब की।
जिलाधिकारी ने निकायों में जनसंख्या के अनुपात में पेयजल कनेक्शन की समीक्षा की तथा 2023 की अनुमानित जनसंख्या के आधार पर हाउस होल्ड सर्वे कर कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा तदनुसार नई पाइप डालने हेतु प्रस्ताव बनाकर अप्रूव्ड कराने के कड़े निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रातः 06 बजे स्वयं मौके पर जाकर सफाई कार्य सुनिश्चित कराने तथा जियो टैग लोकेशन के साथ फोटो प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त नगरीय निकायों में ई-नगर सेवा पोर्टल पर सभी घरों को दर्ज कराने तथा एक सप्ताह में गृहकर, जल कर तथा अन्य देय करों को ऑनलाइन रूप से भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
सभी निकायों में डार्क स्पॉट चिह्नित कर स्ट्रीट लाइट लगाने, दुकानों, घरों के आगे अतिक्रमण हटाने, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट जल्द तैयार कर उन्हें संचालित करने, पॉलिथीन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों तथा निर्माणाधीन भवनों पर खुले में निर्माण सामग्री मिलने पर जुर्माने लगाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव सहित समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
.......................