आगरा के समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

आगरा के समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

आगरा के समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

आगरा:-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर, मा० जनपद न्यायाधीश  विवेक संगल के मार्गदर्शन में आज अमरजीत सिंह, अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/ सचिव, जिला सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा 9 नवम्बर 2023 विधिक सेवा दिवस के सफल आयोजन हेतु एडीएम/ एफआर, डिप्टी सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बी.एस.ए.,जिला परवेक्षा अधिकारी, आगरा एवं जनपद आगरा के समस्त खंड विकास अधिकारियो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमरजीत सिंह, अपर जिला जज के द्वारा विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकल जाने, आशा बहू के माध्यम से घर-घर प्रचार प्रसार किये जाने, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 का प्रचार प्रसार किया जाने तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक जानकारी के प्रचार का किए जाने हेतु अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में रैली एवं शिविर का आयोजन कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 9 नवम्बर 2023 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा में नेत्र प्रशिक्षण शिविर का  आयोजन किया जाएगा।

video

Pages