आगरा शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण,सी एंड डी वेस्ट के समुचित निस्तारण, कंस्ट्रक्शन साइट पर एयर पॉल्यूशन के मानकों के अनुपालन तथा स्वच्छता हेतु बैठक संपन्न - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

आगरा शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण,सी एंड डी वेस्ट के समुचित निस्तारण, कंस्ट्रक्शन साइट पर एयर पॉल्यूशन के मानकों के अनुपालन तथा स्वच्छता हेतु बैठक संपन्न

 शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण,सी एंड डी वेस्ट के समुचित निस्तारण, कंस्ट्रक्शन साइट पर एयर पॉल्यूशन के मानकों के अनुपालन तथा स्वच्छता हेतु  बैठक संपन्न

पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाने को किया प्रेरित,शहर को स्वच्छ रखने तथा वायु प्रदूषण रोकथाम के उपायों का प्रभावी क्रियान्वयन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी-जिलाधिकारी

नगर निगम, कैंटोनमेंट बोर्ड,एडीए के मुख्य अभियंता सहित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंताओं को बुलाकर दिए कड़े निर्देश, किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जांच में वायु प्रदूषण के मिले अधोमानक, तो कड़ी कार्यवाही को रहें तैयार

रोड पर या घरों के आगे निर्माण सामग्री, ईंट, बालू, मलबा खुले में, बेतरतीब मिला, तो नगर निगम अभियान चलाकर लगाएगा जुर्माना

एडीए,नगर निगम,मेट्रो, कैंटोनमेंट अपने कंस्ट्रक्शन साइट की देंगे सूची, सभी साइट पर, निर्माण सामग्री को ढक कर रखने, जल का छिड़काव करने, कार्य के बाद मिट्टी, मलबा तत्काल उठान कराने के दिए निर्देश


आगरा:- जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वायु प्रदूषण नियंत्रण,सी एंड डी वेस्ट के समुचित निस्तारण, कंस्ट्रक्शन साइट पर वायु प्रदूषण संबंधी मानकों के अनुपालन तथा स्वच्छता हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित नगर निगम, कैंटोनमेंट बोर्ड,एडीए के मुख्य अभियंता सहित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जांच में वायु प्रदूषण संबंधी जांच में अधोमानक मिले तो सुनिश्चित कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी ने एडीए,नगर निगम,मेट्रो, कैंटोनमेंट आदि से अपने कंस्ट्रक्शन साइट की सूची देने, तथा सभी साइट पर, निर्माण सामग्री को ढक कर रखने, जल का छिड़काव करने, कार्य के बाद मिट्टी, मलबा तत्काल उठान कराने , निर्माण स्थल को ग्रीन नेट से ढकने के निर्देश दिए, उन्होंने नगर निगम से सी एंड डी वेस्ट के उठान के बाद उसके समुचित निस्तारण कराने एवं सिटी मजिस्ट्रेट से सभी कंस्ट्रक्शन साइट की मानक संबंधी जांच कर लगातार रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रोड पर या घरों के आगे निर्माण सामग्री, ईंट, बालू, मलबा खुले में, बेतरतीब मिलने, बालू, मोरंग पर पानी का छिड़काव तथा ढक कर न रखने पर नगर निगम को अभियान चलाकर जुर्माना लगाने तथा कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
बैठक में एडीए उपाध्यक्ष  चर्चित गौड़, अपर जिलाधिकारी नगर  अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट,  आनंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  विश्वनाथ शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

video

Pages