आगरा में 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर डूबा…हर ओर जलभराव ही जलभराव. आसमान में काले घने बादलों ने किया अंधेरा…खतरनाक है यह बारिश - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

आगरा में 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर डूबा…हर ओर जलभराव ही जलभराव. आसमान में काले घने बादलों ने किया अंधेरा…खतरनाक है यह बारिश

आगरा में 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर डूबा…हर ओर जलभराव ही जलभराव. आसमान में काले घने बादलों ने किया अंधेरा…खतरनाक है यह बारिश आगरा में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शहर को डुबो दिया है. हर ओर जलभराव ही जलभराव दिखाई दे रहा है. हाइवे से लेकर एमजी रोड, चर्च रोड से लेकर बिजलीघर…हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. शहर की कॉलोनियों से लेकर मोहल्लों तक में कमर तक पानी हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है. आसमान में काले घने बादल छाए देर रात तीन बजे से लगातार हो रही बारिश का क्रम अभी भी जारी है. दोपहर के तीन बज चुके हैं लेकिन बारिश थम नहीं रही है. इधर आसमान में अभी भी काले घने बादलों का डेरा लगा हुआ है. यह बारिश अब डराने वाली हो गई है. एग्जाम के कारण भीगते हुए स्कूल गए बच्चे आगरा के स्कूलों में इस समय एग्जाम चल रहे हैं. ऐसे में बच्चों को भीगते हुए ही स्कूल जाना पड़ा. हालांकि कई स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने रैनी डे घोषित करके एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया. 8 बजे तक 27 एमएम हुई बारिश आगरा में पिछले सप्ताह ही रिकॉर्ड 209 एमएम बारिश 48 घंटे के अंदर हुई थी. आज रात को तीन बजे से हो रही बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक आगरा में 27 एमएम बारिश हो गई है. यह बारिश आज 100 एमएम से अधिक हो सकती है.

video

Pages