आगरा भारी बारिश के बीच स्कूल बस का बाइक और कार से हुआ एक्सीडेंट. पांच लोग घायल
आगरा में भारी बारिश के बीच ग्वालियर रोड पर एक स्कूल बस का बाइक और कार के साथ एक्सीडेंट हुआ है. आमने सामने की भिडंत में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना आज सुबह ग्वालियर रोड स्थित थाना सदर अंतर्गत पीएस गार्डन के पास की है. यहां एक स्कूली बस ने पहले बाइक और फिर कार को टक्कर मार दी. आमने सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार घायल हुआ है वहीं कार में सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि पीएस गार्डन के सामने ग्वालियर रोड का एक तरफ का रास्ता पानी भरने के चलते पूरी तरह से बंद है. ऐसे में सभी वाहन एक ही रास्ते से आ और जा रहे हैं.
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
Home
Unlabelled
आगरा भारी बारिश के बीच स्कूल बस का बाइक और कार से हुआ एक्सीडेंट. पांच लोग घायल
