आगरा पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह,पीएम के जन्मदिवस के अवसर पर मौलिश्री का पौधा रोपा,स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ
जनपद आगरा:-आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पर्यटन एंव संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह सुबह आगरा पहुँचे ।मंत्री को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद पीएम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में मौलिश्री का पौधा रोपा और पेड़ लगाने का आग्रह किया ।
"स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ"
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आगरा पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह ने "स्वच्छता ही सेवा अभियान" का शुभारंभ खुद झाड़ू लगाकर किया।यह स्वच्छता अभियान आज से शुरू होकर गांधी जयंती तक चलेगा ।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में "स्वच्छता की सेवा अभियान" का शुभारंभ किया गया है यह अभियान आज से गांधी जयंती तक चलेगा ।इसके द्वारा रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य जांच,वृक्षारोपण, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, स्कूलों ,अस्पतालों,सामूहिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा कार्य होगा और साफ सफाई को प्रेरित किया जाएगा ।