ईद मिलादुन्नबी का पवित्र त्योहार शहर में धूमधाम से संपन्न हुआ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

ईद मिलादुन्नबी का पवित्र त्योहार शहर में धूमधाम से संपन्न हुआ

ईद मिलादुन्नबी का पवित्र त्योहार शहर में धूमधाम से संपन्न हुआ

आगरा:- ईद मिलादुन्नबी का पवित्र त्योहार शहर में धूमधाम से संपन्न हो गया। इस त्योहार को मोहम्मद के जन्मदिन के रूप के दुनिया के सभी मुस्लिम मनाते हैं। शहर में में छोटे और बड़े एक दर्जन से ज्यादा जुलूस निकाले गए। सबसे पहले मंटोला की मेवाती मस्जिद से जुलूस निकाला गया, जिसमे मदरसे के छोटे छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया। यह जुलूस मंटोला, कंगाल पाड़ा, सुभाष बाजार, घटिया मामू भांजा होता हुआ, मस्जिद मेवाती पर आकर खत्म हुआ। उसके बाद नगला मेवाती, शाहगंज, लोहामंडी, बेसन की बस्ती, छीपीटोला, सदर, पक्की सराय से जुलूस निकाले गए, जो मंटोला और बिजलीघर से होते हुए निकले। इरफान सलीम, समी अगाई, बुंदन मिया के नेतृत्व में जुलूस फौवारा से निकाला गया। उसके बाद हाजी बिलाल और हाजी असलम के जुलूस में आकर जुलूस मिल गए।
जुलूस का कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया, तो कहीं-कहीं पर हुजूर की शान में नारे लगाते हुए लोग नजर आए। हालांकि उस समय हलचल मच गई, जब एक जुलूस में पहुंचे कई युवाओं का ग्रुप दलित बस्ती टीला नंदराम की तरफ जाने लगा। लेकिन हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी और उनके साथियों के द्वारा युवाओं को समझा कर बस्ती के अंदर जाने से रोक दिया गया। हालांकि इस दौरान जुलूस के मार्गों पर पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

video

Pages