सराहनीय कार्य करने वाली यूपी-112 पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
आगरा। हमारा कार चलाते समय अचानक बीमार पड़ने वाले व्यक्ति को कमिश्नरेट आगरा की यूपी-112 पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये पीआरवी वाहन में बैठाकर, शीघ्र ही अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे बची व्यक्ति की जान पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त, आगरा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया गया।
आपको बता दें 09.11.2024 को कारगिल चौराहा पर कमिश्नरेट की UP- 112 पीआरवी संख्या 0006 आ रही थी कि तभी पुलिस टीम को ऋषिपुरम के पास एक कार में एक महिला के रोने की आवाज सुनायी दी, पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो कार में महिला रो रही थी जिसका पति बीमार हालत में था जिसके मुँह से झाग आ रहा था। पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये व्यक्ति को अपनी पीआरवी वाहन में लिटाकर नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, चिकित्सक द्वारा बताया गया कि हार्ट अटैक आया था समय से अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे व्यक्ति की जान बचायी जा सकी।
व्यक्ति की पत्नी एवं परिजनों ने आगरा पुलिस के त्वरित कार्य की सराहना करते हुए वीडियो संदेश के माध्यम में अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया था। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों 1. है0का0 पंचम सिहं, 2. हो0 गा0 गजेन्द्र शर्मा को आज पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।पुलिस आयुक्त, आगरा के कुशल नेतृत्व में कमिश्नरेट आगरा पुलिस अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा, संवेदना के पथ पर निरंतर अग्रसर है जिसके सार्थक परिणाम हमें प्रतिदिन दिखायी दे रहे।
हमारी यूपी-112 की टीम को प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है जिसका परिणाम न केबल लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के माध्मय से हमे प्राप्त हो रहे है बल्कि बेहद कम रिस्पांस टाइम में हम पीड़ित तक मदद पहुँचाते है। पुलिस टीम का विवरणः-1. है0का0 पंचम सिहं, यूपी-110, 2. हो0 गा0 गजेन्द्र शर्मा, चालक यूपी-110 कमिश्नरेट आगरा पुलिस सेवा, सुरक्षा, संवेदना के भाव को धारण कर, कमिश्नरेट आगरा की जनता की सेवा में सदैव तत्पर है।
मंगलवार, 12 नवंबर 2024

Home
Unlabelled
सराहनीय कार्य करने वाली यूपी-112 पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित