13 साल से फरार चल रहे इनामी को न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

13 साल से फरार चल रहे इनामी को न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा

13 साल से फरार चल रहे इनामी को न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा आगरा। गैंगस्टर के मुकदमे में 13 साल से वांछित चल रहे बदमाश को न्यू आगरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर इनाम भी घोषित था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी यही बोला कानून के हाथ बहुत लंबे हैं, मैंने सोचा था मुझे पुलिस कभी पकड़ नहीं पाएगी। इंस्पेक्टर न्यू आगरा धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि राजू पुत्र बृजमोहन निवासी फिरोजाबाद गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था। 13 साल से पुलिस उसकी तलाश में थी, उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। इंस्पेक्टर ने बताया 13 साल तक यह अन्य राज्यों में भेष बदलकर रहता रहा। वहां आम, आइसक्रीम आदि बेचता रहा। मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि वह आगरा में आया हुआ है। आईएसबीटी के पास है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह, एसओजी प्रभारी जैकब फर्नांडीज, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल राजीव पराशर, रोहित, अभिषेक, शुभम सारस्वत, आशीष शर्मा, विजय प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

video

Pages