शूटिंग के लिए अभिनेता अनिल कपूर. जयपुर हाउस में फिल्म सूबेदार के हुए सीन शूट. 15 दिन तक अनिल कपूर करेंगे शूटिंग
आगरा में आज अभिनेता अनिल कपूर शूटिंग के लिए पहुंचे. फिल्म सूबेदार के सीन आगरा के जयपुर हाउस में आज फिल्माए गए हैं. बतया जा रहा है कि आने वाले 15 दिन के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में अनिल कपूर शूटिंग करेंगे. जयपुर हाउस में उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
सोमवार को इस फिल्म की शूटिंग हुई है. अनिल कपूर काले रंग की डिफेंडर कार में बैठे रहे. तीन दिन तक शूटिंग जयपुर हाउस में होगी इसके लिए यातयात व्यवस्था भी की गई है. लोगों की भीड़ अधिक न हो इसके लिए पुलिस ने इंतजाम किए हैं. ज्वाला टाकीज के पास खाली मैदान में गांव का सेटअप लगाया गया है.
मंगलवार, 19 नवंबर 2024

Home
Unlabelled
शूटिंग के लिए अभिनेता अनिल कपूर. जयपुर हाउस में फिल्म सूबेदार के हुए सीन शूट. 15 दिन तक अनिल कपूर करेंगे शूटिंग