दुखद खबर, शादी से पहले दूल्हे की मौत. आज टेढ़ी बगिया आनी थी बारात लेकिन खुशियां मातम में बदलीं…
आगरा के टेढ़ी बगिया में सोमवार को बारात लेकर आने वाले दूल्हे की शादी से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हाथरस के गांव भोजपुर में रहने वाले शिवम की शादी आगरा के टेढ़ी बगिया की रहने वाली युवती के साथ तय थी. सोमवार को बारात आनी थी लेकिन रविवार की देर रात माढ़े और भात की रस्म के बाद दूल्हा शिवम को दिल का दौरा पड़ गया. आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया. दूल्हे की मौत से परिवार में चीत्कार मच गया. शादी वाले घर में मातम छा गया हाथरस के गांव भोजपुर में रहने वाला शिवम कंम्प्यूटर शिक्षक था. वह संविदा पर कार्यरत था. रविवार को घर पर भात और मंडप रखने की रस्त थी. रिश्तेदार और गांव के लोग भी थे. खाना खाने के बाद जैसे ही शिवम अपने कमरे में गया वह अचानक जमीन पर गिर गया. परिजन कुछ समझ नहीं पाए और आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई. दूल्हे की मौत के बाद शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. आगरा में भी बारात के स्वागत से पहले दूल्हे की मौत से हर कोई शॉक्ड रह गया.
मंगलवार, 19 नवंबर 2024

Home
Unlabelled
दुखद खबर, शादी से पहले दूल्हे की मौत. आज टेढ़ी बगिया आनी थी बारात लेकिन खुशियां मातम में बदलीं…