आगरा के दो मेडिकल स्टोर्स पर छापा. नकली दवाओं की बिक्री की शिकायत पर पहुंची टीम.
आगरा के दो मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विभाग की ओर से छापा मारा गया है. सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने टीम के फुब्बारे सिथत दुर्गा मेडिकल और अछनेरा मेडिकल एजेंसी पर कार्रवाई की है. टीम ने यहां नकली दवाओं की बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई की है और दोनों मेडिकल स्टोर्स से 12 दवाओं के सैंपल लिए हैं.
पशुओं की दवाएं बनाने वाली कंपनी मार्क की ओर से यह शिकायत की गई थी. कंपनी का दावा है कि यहां से उनके ब्रांड की नकली दवाओं की बिक्री की जा रही है. इस पर सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने दुर्गा मेडिकल स्टोर्स से 8 सैंपल लिए हैं तो वहीं अछनेरा मेडिकल एजेंसी से 4 सैंपल कलेक्ट किए हैं. इसके अलावा टीम ने यहां से खरीद बिक्री का रिकॉर्ड भी मांगा है