खट—खट गैंग के तीन शातिर दबोचे. कार का दरवाजा खटखटाकर कीमती मोबाइल पार करते थे पार. पुलिस ने इतने मोबाइल किए बरामद - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 18 नवंबर 2024

खट—खट गैंग के तीन शातिर दबोचे. कार का दरवाजा खटखटाकर कीमती मोबाइल पार करते थे पार. पुलिस ने इतने मोबाइल किए बरामद

खट—खट गैंग के तीन शातिर दबोचे. कार का दरवाजा खटखटाकर कीमती मोबाइल पार करते थे पार. पुलिस ने इतने मोबाइल किए बरामद आगरा पुलिस ने खटखट गैंग के तीन शातिरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इन तीनों के पास से 11 कीमती मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है. ये बदमाश कार का दरवाजा खटखटाकर मोबाइल उड़ाने में माहिर हैं. पूछताछ में ये भी पता चला है कि ये गैंग आगरा के अलावा कई अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता है. एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस और थाना कमला नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इस गैंग को अरेस्ट किया है. यह गैंग वाहन चालकों एवं कार चालकों को रोककर उनका दरवाजा खटखटाते थे और उनके मोबाइल छीनकर भाग जाते थे. एसीपी ने बताया कि गैंक के कुछ सदस्य चालक को अपनी बातों में उलझा लेते थे वहीं दूसरा सदस्य इतनी देर में कार में रखे मोबाइल को पार कर देता था

video

Pages