प्रतिबंध के बावजूद सीकरी में बुलंद दरवाजा तक पहुंच गईं साइकिलें. गाइड पर बैन, एफआईआर भी होगी दर्ज.. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 18 नवंबर 2024

प्रतिबंध के बावजूद सीकरी में बुलंद दरवाजा तक पहुंच गईं साइकिलें. गाइड पर बैन, एफआईआर भी होगी दर्ज..

प्रतिबंध के बावजूद सीकरी में बुलंद दरवाजा तक पहुंच गईं साइकिलें. गाइड पर बैन, एफआईआर भी होगी दर्ज.. विश्व धरोहर स्थल फतेहपुर सीकरी में आज सुबह साइकिलिस्ट का एक ग्रुप साइकिलों केसाथ बुलंद दररवाजा तक पहुंच गया. प्रतिबंध के बावजूद यहां तक साइकिलें पहुंचने और इसका वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व विद् एक्शन में आ गया है और उसने आरोपी गाइड को बैन कर दिया है और उसके खिलाफ तहरीर भी दी जाएगी. फतेहपुर सीकरी में पर्यटक वाहनों का जाना प्रतिबंधित है लकिन साइकिलिस्ट का यह ग्रुप साइकिलों के साथ बुलंद दरवाजा तक जा पहुंचा. आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे यह ग्रुप यहां पहुंचा और बुलंद दरवाजा की सीढ़ियों पर साइकिलों के साथ खड़े होकर फोटो सेशन भी कराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. यही नंहीं साइकिलों के पास ही मोटर साइकिल और स्कूटी खड़ी है. नियमों के अनुसार स्मारक की सीढ़ियों पर किसी वाहन को नहीं ले जाया जा सकता है. वीडियो प्रसारित होने के बाद एएसआई ने गाइड शरीफ के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे बैन कर दिया है और उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है. गाइड शरीफ एएसआई का ही है

video

Pages