जेल से छूटने के बाद बौखलाई कथित युवती माही निषाद,पत्रकार को घर से उठाने की दी धमकी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 20 नवंबर 2024

जेल से छूटने के बाद बौखलाई कथित युवती माही निषाद,पत्रकार को घर से उठाने की दी धमकी

जेल से छूटने के बाद बौखलाई कथित युवती माही निषाद,पत्रकार को घर से उठाने की दी धमकी 

 पत्रकार ने एसीपी एत्मादपुर व थाना खंदौली में की शिकायत,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी 

 तेजतर्रार थाना खंदौली प्रभारी की कार्यवाही से तथाकथित पत्रकारों में मचा हुआ है हड़कंप

 जनपद आगरा:-जिले के थाना खंदौली की ग्राम पंचायत मुढ़ी जहांगीरपुर के वर्तमान प्रधान राजीव गिरी के पुत्र राहुल गिरी को झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने एंव प्रधान को ब्लेकमेल करने के मामले में अभी कुछ दिन पहले थाना खंदौली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कथित एंव ब्लेकमेलर युवती माही निषाद एंव तथाकथित पत्रकार शौरभ शर्मा को जेल भेजा था ।जेल से जमानत मिलने के बाद कथित युवती बौखला गई और देर शाम पत्रकार मुनीष अल्वी पर नए नम्बर से कॉल करके धमकाने लगी कॉल पर काफी अपशब्द बोले एंव घर से उठाने की धमकी दी ।बोल रही थी तुमने मेरी खबर क्यों चलाई ये अच्छा नहीं किया ।इस घटना की जानकारी पत्रकार ने ऑडियो सहित एसीपी एत्मादपुर को दी।एसीपी ने थाना खंदौली पुलिस को कार्यवाही करने के आदेश दिए है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्रकार मुनीष अल्वी ने थाना खंदौली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि कल दिन मंगलवार को शाम आठ बजे करीब मेरे 8534983426 इस नंबर पर 8630855056 नंबर से कॉल आया था। जिसमें एक युवती बोल रही थी। युवती ने अपना नाम माही बताया था। और मुझे धमकाने लगी। बोल रही थी कि तुमने मेरी खबर प्रकाशित की है। ये काम तुमने अच्छा नहीं किया है। तुम्हे घर से उठवा दूंगी। ये सब शब्द कहते हुए पत्रकार से अपशब्द बोलने लगी। पीड़ित पत्रकार मुनीष अल्वी को धमकाया गया है। पीड़ित के अंदर भय व्याप्त है। पीड़ित पत्रकार मुनीष अल्वी ने इस सारे मामले की जानकारी एसीपी एत्मादपुर को अवगत करा दी है। पीड़ित के पास धमकाने का ऑडियो मौजूद है। पीड़ित ने साथ में ये भी बताया है कि इस माही निषाद युवती के साथ और भी कई लोग रहते हैं। इनका काम एक दूसरे को अपने जाल में फंसाकर उनसे रंगदारी वसूलना हैं। इनका अपराधिक इतिहास भी बड़ा है। इस गिरोह में कई लोग शामिल है यह लोग षणयंत्र रचकर एक दूसरे को फसाने का कार्य करते रहते है पत्रकार को भी आशंका है कि यह झूठाा मामला बनाकर पत्रकार एंव उसकेे भाइयोंं को फंसाा सकते है ।पुलिस मामले में जाांां कर रही है। जांच के बाद युवती पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

video

Pages