मिग्फ्रे परिवार के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने खूब मचाई धूम,सब गए झूम - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 20 नवंबर 2024

मिग्फ्रे परिवार के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने खूब मचाई धूम,सब गए झूम

 मिग्फ्रे परिवार के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने खूब मचाई धूम,सब गए झूम

जनपद आगरा:-मिग्फ्रे की इकाइयों किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा एवं ए वी एम डी इंस्टिट्यूट एत्मादपुर आगरा  ने अपना वार्षिक उत्सव सूरसदन संजय प्लेस आगरा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती मां एवं मिग्फ्रे ग्रुप के फाउंडर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में  एस पी सिंह बघेल ( सांसद उत्तरप्रदेश), बबीता चौहान (अध्यक्ष महिला आयोग), आकाश अग्रवाल (एम एल सी आगरा), वी के मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी), मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे डायरेक्टर), रीना जालान (मिग्फ्रे सह अध्यक्ष), डॉक्टर स्वाती चंद्रा (मिग्फ्रे डॉयरेक्टर), नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे एकेडमिक डायरेक्टर), निर्मल चौहान (विद्यालय प्रधानाचार्या), सुनैना नाथ (विद्यालय प्रधानाचार्य), यतेंद्र सारस्वत (विद्यालय सह प्रधानाचार्य), ममता बघेल (विद्यालय कोऑर्डिनेटर) सभी उपस्थित रहे l
मिग्फ्रे ग्रुप द्वारा सभी अतिथिगणों को माला एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया l

उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गायन, और अभिनय शामिल थे। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा अहा टमाटर, छोटे छोटे तमाशे, लकड़ी की काठी, रामायण अभिनय, आदि गानों का समावेश किया गया जिसमें विद्यार्थियों के अद्भुत प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
श्री वी के मित्तल जी बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और कहा कि 
खोल दो  पंख मेरे कहता है परिंदा,

अभी तो और उड़ान बाकी है, 

ज़मीन  नहीं है मंजिल  मेरी,

अभी तो पूरा आसमान बाकी है। 

मनीष  कुमार मित्तल ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा बहादुर हैं, जितना दिखते हैं उससे कहीं ज़्यादा मज़बूत हैं और जितना सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा होशियार हैं।" 
 डॉक्टर रीना जालान और डॉक्टर स्वाती चंद्रा जी ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को ' बेस्ट पेरेंट्स ' के खिताब से पुरस्कृत कर सबका अभिवादन किया ।
नूपुर सिंघल जी द्वारा वर्षा, यशोदा, दीक्षा, कुमकुम, साधना, प्रिया इन शिक्षिकाओं को उनके विशिष्ठ उपलब्धियों के लिए बेस्ट टीचर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l

सुनैना नाथ जी ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर अल्पाहार वितरित किया।

समारोह के अंत में विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें सभी मेधावी विद्यार्थियों रुद्र, सौम्या, अव्यान, श्रेयांश, जयंत, देवांश, क्रिस्टीना, अनुष्का,मुकुल,कनक, नीलम, अर्पिता को उनकी अकादमिक और सह-पाठ्यकर्म उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मिग्फ्रे परिवार के सभी शिक्षकगण, अभिभावक, और अतिथिगण उपस्थित थे।

विद्यालय के वार्षिक उत्सव ने एक बार फिर साबित किया कि ज्ञान और प्रतिभा का संयोजन ही सफलता की कुंजी है।

video

Pages