किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में बाल मेले की रही धूम - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 नवंबर 2024

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में बाल मेले की रही धूम

 किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में बाल मेले की रही धूम 

आगरा:-किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा में    बाल मेला आयोजित किया गया।  जिसमें सभी बच्चों ने  स्टाल  लगाकर मेले को और रोमांचित कर दिया l
 बच्चों ने विभिन्न प्रकार की भेलपुरी, पानी पुरी , छोले चाट, चना चाट, लेमन वॉटर, जूस ,गेम्स आदि की स्टॉल लगाई l सभी बच्चों ने प्रोग्राम का भरपूर आनंद उठाया l एकादशी और बाल मेले के उपलक्ष्य में  सभी बच्चों ने स्वस्थ आहार की ही स्टाल का समावेश किया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र गुप्ता (श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार ),मणिकांत गौतम (सहयोगी) रेखा शर्मा (भाजपा जिला अध्यक्ष), सुनीता भटनागर (जिला उपाध्यक्ष भाजपा ),नीतू सिंह (अध्यक्ष महिला मोर्चा जमुना पर क्षेत्रीय महासभा), वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी) मनीष कुमार मित्तल (विद्यालय प्रबंधक) , डॉक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे को अध्यक्ष) ,डॉक्टर स्वाती चंद्रा (मिग्फ्रे को डायरेक्टर) श्रीमती नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे एकेडमिक डायरेक्टर ),विद्यालय प्रधानाचार्य सुनैना नाथ की भूमिका में रहे l सभी अतिथियों ने फीता काटकर और सरस्वती मां की  प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l सभी अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और सभी को शुभकामनाए दी l

वीरेंद्र कुमार मित्तल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका बचपन जादुई पलो, पोषित यादों और आपके आसपास के लोगों के अटूट प्यार से भरा हो।

मिग्फ्रे प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की सराहना करने और उन्हें स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है क्योंकि वे देश का भविष्य है।

डॉक्टर रीना जालान और डॉक्टर स्वाती चंद्रा ने इस खास दिन के बारे में बच्चों को अवगत कराया कि यह दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को श्रद्धांजलि देने का दिन है l

नूपुर सिंघल ने सभी बच्चों को बाल मेले के लिए प्रोत्साहित किया l
विद्यालय प्रधानाचार्य सुनैना नाथ जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस और एकादशी के पावन अवसर पर अल्पाहार वितरीत किये l

बच्चों के साथ  सभी शिक्षकगण दीक्षा, अनीता, पुष्पा, दीपिका, वर्षा, रुचि, साधना, प्रिया,खुशबू ,कीर्ति ,सीमा ,कुमकुम, तृप्ति, यशोदा, पायल, प्रीति, नूपुर विशाल, हिना, रजनी, दुर्गेश सभी ने बाल मेले का भरपूर आनंद लिया।

video

Pages