आगरा कमिश्नरेट में खाकी आए दिन कर रही शर्मसार, इस बार सिपाही के बीच सड़क पर टॉयलेट करने का वीडियो वायरल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

आगरा कमिश्नरेट में खाकी आए दिन कर रही शर्मसार, इस बार सिपाही के बीच सड़क पर टॉयलेट करने का वीडियो वायरल

आगरा कमिश्नरेट में खाकी आए दिन कर रही शर्मसार, इस बार सिपाही के बीच सड़क पर टॉयलेट करने का वीडियो वायरल आगरा कमिश्नरेट में खाकी आए दिन शर्मसार करने वाले काम कर रही है। किसी थाने के पुलिसकर्मी जुआ लूट रहे हैं, किसी थाने के पुलिसकर्मी टप्पेबाज के गैंग को ही छोड़ रहे हैं। किसी थाने के पुलिसकर्मी छेड़छाड़ के आरोपी को छोड़ रहे हैं तो किसी थाने के पुलिसकर्मी शराब के नशे में बीच सड़क पर टॉयलेट कर रहे हैं। यह सब होने के बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर कमिश्नरेट में यह हो क्या रहा है? सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। यह शहीद नगर पुलिस चौकी के एकदम सामने का है। एक कांस्टेबल बीच सड़क पर जिस पर राहगीर निकल रहे हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहां वह बीच सड़क पर खड़े थे होकर टॉयलेट कर रहा है। सिपाही को टॉयलेट करता देखकर लोगों को उसे देखने में शर्म आ गई लेकिन उसे कोई शर्म नहीं आ रही। बताया जा रहा है लोग कांस्टेबल को देखने के बाद आपस में यही बोलते रहे यह आगरा कमिश्नरेट के कांस्टेबल हैं। क्या यह इतने बेलगाम हो गए हैं कि इनके अंदर अब शर्म नाम की चीज भी नहीं बची। इधर कानून व्यवस्था की रैंकिंग में प्रदेश में आगरा कमिश्नरेट सबसे आखरी 75 में नंबर पर आया है। इस बात को लेकर उसका काफी मखौल उड़ रहा है। सभी आपस में यही चर्चा कर रहे हैं कि कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था के तमाम दावे फेल हो गए। गठन के दो साल के बाद भी कानून व्यवस्था के इम्तिहान में वह आखरी नंबर पर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि कमिश्नरेट में नौ आईपीएस अधिकारी मौजूद हैं। उसके बाद भी उसे रैंकिंग में आखिरी नंबर मिल रहा है। यह शर्मसार कर देने वाली बात है।

video

Pages