शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम के साथ मनाई गई फ्रेशर पार्टी. मिस फ्रेशर बनीं तनिषा तो मिस्टर फ्रेशर बने हर्षित गुप्ता…
शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में आनंद स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा पहली फ्रेशर पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय के सर सीवी रमन हाल में किया गया। यह समारोह नए और वरिष्ठ छात्रों के बीच पूर्ण आनंद, आत्मीयता और सहयोग का माहौल प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत शारदा यूनिवर्सिटी आगरा की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)जयंती रंजन, डीन एएसईटी डॉ. आर. स्वामीनाथन, अन्य विद्यालयों के डीन और सभी विभागाध्यक्षों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई कुलपति ने सभी नवागंतुकों का स्वागत किया और उन्हें अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए हर क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. स्वामीनाथन ने अपने संबोधन में प्रथम वर्ष के छात्रों को अच्छे शैक्षणिक परिणामों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को रचनात्मक विचार रखने और अध्ययन के प्रति गंभीर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने 40 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इसी क्रम में मिस फ्रेशर 2024 तनिषा (बी.टेक सीएसई) और मिस्टर फ्रेशर 2024 हर्षित गुप्ता (बी.टेकसीएसई) के प्रदर्शन को भी खूब तालियां मिलीं। कार्यक्रम के अंत में अचल तोमर ने सभी समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजन समितियों एवं वरिष्ठ छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान शारदा विश्वविद्यालय के एएसईटी स्कूल के सभी संकाय, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे और इस महान समारोह के साक्षी बने। इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पी.के.गुप्ता और उप कुलाधिपति वाई के गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रेषित की
गुरुवार, 21 नवंबर 2024

Home
Unlabelled
शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम के साथ मनाई गई फ्रेशर पार्टी. मिस फ्रेशर बनीं तनिषा तो मिस्टर फ्रेशर बने हर्षित गुप्ता…