आगरा में सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन. गृहमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतरे, कलक्ट्रेट में किया हंगामा.
जनपद आगरा समाचार राइट:-डॉ. भीमराव आंबडेकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी में आक्रोश है. शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. सभी एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां हंगामा किया. पुलिस से भी झड़प हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर में गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहंी किया जाएगा.
सुभाष पार्क पर जुटे
सपा महानगर से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुभाष पार्क पर जुटे. यहां से एकजुट होकर सभी ने सड़क पर गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और बाबा साहब की तस्वीर लेकर सभी कलक्ट्रेट पहुंचे. इसके बाद कलक्ट्रेट गेट पर पुलिसकर्मियों ने सपाइयों को रोकने का प्रयास किया जिससे और आक्रोश छा गया. पुलिस से भी तीखी झड़प हुई. काफी देर तक हंगामा हुआ जिसके बाद सभी डीएम आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया. प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, मधुकर अरोरा, राहुल चतुर्वेदी, निर्वेश शर्मा, राहुल चौधरी आदि मौजू रहे.