आगरा में पकड़ी गई विदेशी अंग्रेजी शराब की 106 बोतलें. शहर के होटल्स और रेस्टोरेंट में होनी थी सप्लाई…
आगरा के होटलों और रेस्टोरेंट में सप्लाई के लिए तस्करी कर विदेशी अंग्रेजी शराब मंगाई जा रही थी. आरोपी बिना एक्साइज ड्यूटी चुकाए इस शराब को लेकर आते थे और यूपी व हरियाणाा के शहरों में सप्लाई किया करते थे. आगरा एसटीएफ और आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को विदेशी अंग्रेजी शराब की 106 बोतलों के साथ अरेस्ट किया है
दिल्ली कस्टम विभाग से लाते थे विदेशी शराब
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों का नाम तेजेंद्र सिंह निवासी मेरठ और जितेंद्र प्रसाद निवासी दिल्ली हैं. ये लोग दिल्ली कस्टम विभाग से विदेशी शराब लेकर आते थे जिसे बिना एक्साइज ड्यूटी चुकाए चोरी से यूपी और हरियाणा के शहरों में सप्लाई करते थे. शराब की तस्करी के लिए ये लोग कार का प्रयोग करते थे. चार हजार रुपये की बोतल सात से 8 हजार रुपये में बेचा करते थे.
पुलिस ने इनके पास से अलग—अलग ब्रांड की 106 बोतलों को बरामद किया है. इस शराब को आगरा के होटल्स और रेस्टोरेंट में सप्लाई करना था. विदेशों से आने वाली शराब का हर राज्य को जाने वाली शराब का कोटा निर्धारित होता है जिसके बाद उसमें बार कोड लगाया जाता है. जिस राज्य को शराब जानी है, वहां की एक्साइज ड्यूटी लगती है लेकिन ये तस्कर बिना बार कोड और एक्साइज ड्यूटी चुकाए विदेशी शराब को तस्करी कर सोनीपत से आगरा ला रहे थे